रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है | RADIOACTIVE POLLUTION रोकने के उपाय

रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है ( WHAT IS RADIO ACTIVE POLLUTION IN HINDI )

जब नाभिकीय पदार्थ से विकिरण के रूप मे रेडियो धर्मी pollution फैलता है,  तब इसमें से  विकिरण alfa,beta, gamma निकलती  हैं ये तीनो पदार्थ  ही  RADIO ACTIVE POLLUTION कहलाता  है ।

रेडियोधर्मी प्रदूषण वह प्रदूषण होता है जो विभिन्न रेडियोधर्मी प्रकारों की तरह की असंतुलित रेडियोधर्मी तरंगों के कारण उत्पन्न होता है, जैसे कि अल्फा, बीटा, गामा किरणे

ये किरणे विभिन्न कारको के कारण उत्पन्न होते हैं जैसे जैसे नाभिकीय दुर्घटना , परमाणु परीक्षण, और नाभिकीय इंजीनियरिंग के कारण। इस प्रकार का प्रदूषण मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इसलिए हरित ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए

Alfa rays –

  hydrogen से 4 गुना अधिक density वाले ये हिलियम के नाभिक होते हैं. Alfa rays उच्च सकती वाले आयनिकरण माध्यम वाले होते हैं

जिनकी भेदन छमता beta और gamma किरण की तुलना मे निम्न होते हैं  ,इनकी विकिरण  के संपर्क मे human बहत लम्बे वक्त तक रहें तो human body की त्वचा को बहुत नुकसान होगा

Beta rays –

ये आवेसित  कण होते हैं जिनकी speed प्रकाश के वेग के बराबर होता है. इनकी मुख्य विषेसता होती है की यह किसी गैस को आयनित कर सकती है.

Beta rays बहुत जादा भेदन छमता युक्त होती है  जो alfa कणों से 100 गुना अधिक होती है,  जिससे यह   यह मानव के लिए बहुत खतरनाक साबित होती है यह  त्वचा को पूरी तरह जला सकती है

Gamma rays –

यह विद्युत चुम्बकीय गुण युक्त होती है जो प्रकाश और x  किरणों का गुण है. इसमें बहुत कम आयनी करण power होता है,

इनसे निकलने वाले विकिरण बहुत जादा खतरनाक होता है जिसका उपयोग कैंसर और tumer के उपचार मे  किया जाता है

WHAT IS RADIO ACTIVE POLLUTION

रेडियोधर्मी प्रभाव जीवो पर (Radioactive effect on live organisms)

  • ये किरण जीवित object पर आयनिकरण कर उतको को भारी छती पंहुचाता है इसके अलावा यह अनुवानशिक परिवर्तन भी लाती है
  • उत्तक, क्रोमोसम, DNA मे- रेडियो धर्मी विकिरण बहुत प्रभाव डालती है,
  • त्वचा को जलाकर यह ठीक ना होने वाले घाव मे बदल देता है जिससे वह बाद मे कैंसर का रूप ले लेता है
  • विकिरण के कारण हड्डिओ के अस्थि मज्जा मे बहुत जादा प्रभाव पड़ता है,अस्थि मज्जा मे rbc का उत्पादन होता है इसमें  हानि होने के कारण blood कैंसर या लूकेमिया जैसे गंभीर बीमारी हो जाती है
  • विकिरण किसी भोज्य पदार्थ मे शामिल होकर धीरे धीरे body मे एकत्रित होकर सघनता बढ़ जाती है जिससे जो धीरे धीरे live organs को damage करती है
  • Human body मे lymph node, spleen विकिरण के प्रति अत्यधिक सवेदनशील है जो immunity  को समाप्त करते हैं
  • लम्बे वक्त तक गर्भवती महिला यदि radiation के संपर्क मे रहती हैं तो उसके बच्चे पर बुरा प्रभाव डालती हैं
  •  

रेडियो धर्मी कचरे का प्रबंधन

परिरोधन –

steel की बड़ी टंकी बना कर उसमे रेडियो धर्मी कचरे को डाल कर बंद कर दिया जाता है

वॉस्पिकरण  एवं फैलाव द्वारा –

वॉस्पिकरण का प्रयोग कर कचरे का निस्तारण किया जाता है किन्तु यह अधिक प्रभावी नही है इसके बाद भी तरल रूप मे  रेडियो धर्मी कचरा मौजूद रहता है

इसके अलावा कांच के साथ मिला कर तारकोल मे डूबा दिया जाता है और अन्तिम चरण  मे  जमीन मे बहुत निचे दबा दिया जाता है

Delay and decoy –

जो कम समय के लिए रेडियो धर्मी तत्व होते हैं उन्हें खुले छोड़ दिया जाता हैं जिससे इनका अपने आप ही छय हो जाता है किन्तु इसमें अधिक समय लगता है

Units of  radio activity

Curie -रेडियो धर्मीता की गहनता और विघटन को मापने के लिए Curie का उपयोग किया जाता है, 1 Curie  मे प्रति second 37 करोड़ परमाणु विघटन होता है

Rontegen – यह ऊर्जा की मात्रा दिखता है

Rad –जब प्रति ग्राम 100 erg  का अवशोषण  तब इस विकिरण को नापने के लिए Rad का  उपयोग होता है

Rem – किसी x  किरण की वजह से हुई हानि को मापने के लिए किया जाता है

परमाणु विस्फोट के प्रभाव 

The nuclear winter –

परमाणु विस्फोट  से बहुत जादा धूल ताप और विकिरण निकलता है जिससे वातावरण मे बहुत जादा suspended particulate matter हवा मे उड़ते रहते है

जिससे सूर्य प्रकाश पृथ्वी मे नही आ पाती जिससे  तापमान कम होने लगती है पृथ्वी की और ये लम्बे वक्त तक रहें तो ठण्ड जैसा मौसम हो जाता है

ओजोन परत छरण का कारण बनती है

परमाणु विस्फोट से अधिक मात्रा मे नाइट्रिक ऑक्साइड बनता है जिससे ozone (ओजोन परत का छरण कैसे होता है )की परत मे कमी आती है

Extreem coald –

परमाणु विस्फोट से बहुत जादा दिनों तक प्रभाव रहा तो तापमान 30 डिग्री तक कम हो  जाती है जिससे बर्फ बनना प्रारम्भ होता है

Frozenland –

परमाणु युद्ध से जमीन जमना  प्रारम्भ हो सकता है क्योंकि पानी के अणु  जमीन मे भी है जिससे जमीन भी जमेगी  और कृषि कार्य करना बहुत मुश्किल होगा 

CONCLUSION -रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है

आज  आपने जाना की की रेडियोधर्मी प्रदूषण हमारे लिए कितना खतरनाक है, और इसका एक ही उपाय है की इन तत्वों से डायरेक्ट रहा जाये

“रेडियोधर्मी प्रदूषण क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े>>

Share this

Leave a Comment