LPG क्या है | LPG gas in Hindi

आप सभी अपने घरों में जो सिलेंडर उपयोग करते हैं उसे एलपीजी सिलेंडर कहा जाता है  इस सिलेंडर में तरल रूप में गैस भरा होता है जब लिक्विड हवा के संपर्क में आता है तब गैस बन जाता है और यह गैस  हाइड्रोकार्बन के अंतर्गत आने वाला ज्वलनशील गैस होती है

इतनी ज्वलनशील होती है की एक चिंगारी से आग पकड़ लेती है,आइए एलपीजी गैस क्या है   ( LPG gas क्या है ) और एलपीजी गैस कहां से प्राप्त की जाती है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

LPG क्या है ( lpg gas kya hai )

जब किसी गैस को लिक्विड अवस्था में कंप्रेसित कर कर रखा जाता है तभी इसे एलपीजी कहते हैं हिंदी में इसे द्रव पेट्रोलियम गैस का जाता है, यह जब हवा के संपर्क में आता है तब यह गैस में बदल जाता है

घरेलु एलपीजी गैस में गंध नही होता किन्तु सुरक्छा के दृस्टि से इसमें गंध जरुरी है इसके लिए इसमें mithayal markepton मिलाया जाता है, जो एक अलग और अजीब सा गंध उत्पन्न करता है जिससे गैस रिसाव के अवस्था में पता चल जाता है 

LPG का फुल फॉर्म क्या है

एलपीजी का फुल फॉर्म लिक्विड पेट्रोलियम गैस है (liquid petroliyum gas )

LPG कहा से प्राप्त होती है

यह एक जीवास्म ईंधन है जो की लाखो करोडो वर्षो में पृथ्वी में मिट्टी और दलदल के निचे जीव जंतु और प्लाट्स के दबने की वजह से निर्मित होते है

यह जीवास्म ईंधन अधिकांश समुद्र,समुद्री तटो और ऐसे स्थान पर मिलते हैं जहाँ कभी पानी हुआ करता था

इसके अलावा ज्वालामुखी विस्फोट और भूकंप भी animal और प्लांट्स को जमीन में दबा देती है जो की जीवास्म ईंधन निर्माण के लिए आवश्यक होती है

LPG का मुख्य गैस कौन सा है

इसमें butane और propane जैसे ज्वालनशील गैस पाया जाता है जिसे petro fuel भी कहा जाता है 

LPG गैस कैसे प्राप्त किया जाता है

यह अधिकांश हमें पेट्रोलियम पदार्थो के खनन के साथ ही प्राप्त होती है

पेट्रोलियम पदार्थो को निकालने के लिए पहले पृथ्वी के अंदर छेद किया जाता है इसके बाद उसे पाइप से खींचा जाता है,

इसके बाद प्राप्त पेट्रोलियम पदार्थो को फ़िल्टर किया जाता है इसमें से पेट्रोल,डीज़ल, करोसीन को लीकविड पेट्रोलियम

क्या LPG गैस कुकिंग के लिए सुरक्छित है

LPG गैस बहुत ही जवल्नशील ईंधन है किन्तु इसका सुरक्छित उपयोग लोगो के लिए लाभ दायक है, गैस में रिसाव के लिए mithayal markepton डाला जाता है जिससे रिसाव का पता चल सके 

LPG गैस के कौन कौन से कम्पनी है भारत में

आज भारत में कई कम्पनी है जो LPG गैस दिलवाते है इनके नाम है indane gas , HP gas , bharat gas 

CONCLUSION- LPG क्या है (What is LPG in Hindi )

LPG gas आज रसोई घर में उपयोग होने वाला मुख्य जीवाश्म ईंधन है जिसका मुख्य प्राथमिक घटक butane और propane है जिसके रिसाव का पता लगाने के लिए mithayal markepton मिलाया जाता है 

” LPG ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

Share this

Leave a Comment