मैंग्रोव राइजो़फोरा वंश का झाड़िनुमा उष्णकटिबंधीय पेड़ है
मैंग्रोव पेड़ हमेशा समुद्री तट वर्ती स्थानों में दलदली और नमकीन पानी वाले स्थानों में पाए जाते हैं
मैंग्रोव नमक सहनशील पेड़ है इस प्रकार के पौधों को halophyte plants कहा जाता है
Vivapary गुण -इनके पेड़ में उपस्थित फल वही पर जैर्मिनेट कर जाते हैं
अपस्थानिक जड़ -इन पेड़ो की जड़े जमीन से ऊपर आ जाती हैं और किसी पेड़ के टूटे तने जैसे दिखती
अपस्थानिक जड़ के द्वारा हवा का आदान प्रदान किया जाता है
मैंग्रोव पेड़ से बने वन में बहुत जादा जैव विविधता पाया जाता है
मैंग्रोव पेड़ को सुंदरी पेड़ भी कहा जाता है, भारत में पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन नेशनल पार्क है
मैंग्रोव पेड़ के बारे और भी विशेषताये जाने
CLICK करें