विद्युत् मोटर क्या है |  विद्युत् मोटर का सिद्धांत 

विद्युत् मोटर क्या है ( vidyut motar kya hai )

विद्युत मोटर एक ऐसी युक्ति है जिसके द्वारा विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है , इसमें जब विद्युत् धारा प्रवाहित करने पर यह अपने अकच्छ पर घूमने लगता है , इस विद्युत् मोटर का उपयोग बहुतसारे चीजों में किया जाता है

विद्युत् मोटर का सिद्धांत क्या है

जब किसी चुंबकीय पर क्षेत्रफल कोई धारावाही चालक रखा जाता है तब एक बल धारावाही चालक पर आरोपित होता है जिससे चालक अपने अक्ष पर ही घूमने लगता है ,इसमें फ्लेमिंग के बाये हाथ का नियम काम करता है 

विद्युत् मोटर में उपयोग होने वाले वस्तु

  • ताम्बे की कुंडली- यह लोहे की गोल चकरी पर निश्चित फेरो में लिपटी होती है 
  • नाल चुम्बक- इसके बीच में धारावाहि चालक घूमती है 
  • कार्बन ब्रश- धारावाहि चालक में विद्युत् आवेश भेजती है 

विद्युत् मोटर की कार्यविधि

लोहे की आयातकार कुंडली पर विद्युत् रोधी ताम्बे की परत लपेटी होती है जिसे आर्मेचर(P,Q,R,S) कहा जाता है

यह आर्मेचर चुम्बक के दो अवतल सतह पर घूमने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होती है

कुंडली के सिरे पर दो सर्पी वलय  होते हैं जिससे विद्युत् प्रवेश होता हैं

कर्बन ब्रश की सहायता से सर्पी वलय में विद्युत् प्रवाह की जाती हैं जिससे  आर्मेचर(P,Q,R,S) में फ्लेमिंग के बाये हाथ के नियम के अनुसार PQ पर निचे की ओर एक बल लगता है और दूसरा बल RS को ऊपर की ओर धकेलता है

जिससे दो बराबर और विपरीत बल का जोड़ा बन जाता है और यह

आर्मेचर(P,Q,R,S) दोनों अवतल चुम्बक के बीच घूमने लगता है 

विद्युत् मोटर के प्रकार

विद्युत मोटर को विद्युत की आवेश के आधार पर दो प्रकार में बांटा गया है पहला है एसी मोटर और दूसरा डीसी मोटर

एसी मोटर

एसी मोटर को अल्टरनेट करंट द्वारा चलाया जा सकता है इसमें घरों में उपयोग होने वाले करंट का उपयोग किया जाता है

इस प्रकार के विद्युत मोटर को चलाने के लिए हमेशा अल्टरनेट करंट की आवश्यकता होती है

 डीसी मोटर

इस प्रकार के विद्युत मोटर डायरेक्ट करंट से चलते हैं यह डायरेक्ट करंट हमें बैटरी से प्राप्त होते हैं अधिकांश डीसी मोटर उन जगहों पर उपयोग किया जाते हैं जहां पर एसी करंट हर वक्त उपलब्ध नहीं होता इसको ऊर्जा देने के लिए बैटरी की व्यवस्था करनी होती है

विद्युत् मोटर का उपयोग कहा होता है

विद्युत मोटर का उपयोग विद्युत पंखे ,फ्रिज, वाशिंग मशीन ,कंप्यूटर ,मिक्सी आदि मशीन में किया जाता है

” विद्युत् मोटर क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े>>

Share this
x
A3

Leave a Comment

Don`t copy text!