ऊर्जा क्या है ( URJA KYA HAI )
किसी वस्तु द्वारा कार्य करने की क्षमता ही वस्तु की उर्जा कहलाता है |किसी वस्तु में उपस्थित ऊर्जा का रूपांतरण किया जाता है जिसके द्वारा ही कार्य संभव हो पाता है
ऊर्जा का एस आई मात्रक क्या है
ऊर्जा का एस आई मात्रक जूल है तथा इसका व्यावहारिक मात्रक किलो जूल होता है
ऊर्जा का परिवर्तन कैसा होता है
किसी वस्तु में यदि ऊर्जा है तब वस्तु द्वारा किसी ऑब्जेक्ट पर लगाया गया बल से उस ऑब्जेक्ट पर घटना घटित होती है जोकि ऊर्जा का रूपांतरण के कारण होता है
ऊर्जा के विभिन्न रूप कौन-कौन से हैं
ऊर्जा को कई रूपों में देखा जा सकता है जिसमें है तापीय ऊर्जा आंतरिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा चलिए इनके बारे में के बारे जानते हैं
तापीय ऊर्जा क्या है
किसी वस्तु में ताप के करण उत्पन्न ऊर्जा तापीय ऊर्जा कहलाता है इस तापीय ऊर्जा का उपयोग कर किसी भी वस्तु की स्थितिज ऊर्जा को गतिज ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सकता है इस प्रकार के ऊर्जा के उदाहरण हैं थर्मल पावर प्लांट भाप इंजन इत्यादि
आंतरिक ऊर्जा क्या है
किसी तत्व के अणु परमाणु और नाभिक में में उपस्थित उर्जा,आंतरिक उर्जा कहलाती है
विद्युत ऊर्जा क्या है
बिजली के उपकरणों में जो धारा बहती है उस धारा को बनाए रखने के लिए जो ऊर्जा की आवश्यकता होती है वह विद्युत ऊर्जा को थर्मल थर्मल पावर प्लांट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, नाभिकीय ईंधन और जैव इंधन से उत्पन्न किया जा सकता है
रासायनिक ऊर्जा क्या है
रसायनिक अभिक्रिया के दौरान उस्मा का उत्सर्जन और अवशोषण होता है इसके अलावा रासायनिक प्रभाव के कारण विद्युत ऊर्जा उत्पन्न होता है यह सब रासायनिक ऊर्जा के प्रकार हैं
नाभिकीय ऊर्जा क्या है
नाभिकीय तत्वों में एक विशेष प्रकार की गुण पाई जाती है जिसमें नाभिकीय पदार्थ के द्रव्यमान में परिवर्तन होने पर बहुत ज्यादा मात्रा में उसमें उर्जा उत्पन्न होती है इस ऊर्जा का उपयोग सावधानी से कर विद्युत विद्युत ऊर्जा उत्पन्न की जाती है
और भी पढ़े >
- संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की खोज किसने की थी
- prakash vidyut prabhav
- seed technology in hindi
- जैव उपचार क्या है
- ड्रोसोफिला क्या है
- hormones in hindi
- 3d print kya hai
- 3d effect kya hai
- ऊर्जा क्या है
ऊर्जा क्या है
किसी वस्तु द्वारा कार्य करने के लिए जो एक पावर की आवश्यकता होती है वह ऊर्जा कहलाती है
ऊर्जा के कई प्रकार है जिसमें हमने तापीय ऊर्जा, आंतरिक ऊर्जा,विद्युत ऊर्जा,रासायनिक ऊर्जा और नाभिकीय ऊर्जा के बारे में जाना इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अगर आपको चाहिए तब आप हमें बेझिझक कमेंट में क्वेश्चन कर पूछ सकते हैं