पूर्णशक्तता किसे कहते हैं | पूर्णशक्तता की परिभाषा | टोटीपेटेन्सी ( totipotency )क्या है

 

पूर्णशक्तता किसे कहते हैं ( totipotency in hindi )

पादप कोशिका में एक विशेष क्षमता होता है  की पादप कोशिका के प्रत्येक कोशिका से विकसित होकर एक पूर्ण पादप बन सकता है पादपों में यह गुण टोटीपेटेन्सी कहलाता है ,तथा इस प्रकार की पादप कोशिकाओं को टोटी पेटेंट कहते हैं

टोटीपेटेन्सी  का विचार सबसे पहले किसने दिया

टोटीपेटेन्सी का विचार सबसे पहले हैबरलैंडस ने दिया

टोटीपेटेन्सी  का उपयोग किस लिए होता है

  • बिना बीज के पौधों के निर्माण में
  •  अगुणित  पादपों के विकास में

Conclusion पूर्णशक्तता किसे कहते हैं (टोटीपेटेन्सी क्या है)

Biology के अध्ययन के दौरान टोटीपेटेन्सी शब्द सुनने को मिलता है जब पादप कोशिका सिर्फ एक कोशिका से पूरे पौधे का निर्माण करता है तब यह घटना टोटीपेटेन्सी कहलाती है हमने कोशिश की आप लोगो को बताने की -टोटीपेटेन्सी क्या है,उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी

” पूर्णशक्तता किसे कहते हैं ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े

Share this

Leave a Comment