smart tv में 3D मूवी कैसे देखें या android tv में 3D मूवी कैसे देखें
जब बात आती है 3D मूवी को घर में देखने के लिए तब हम दिलो जान से चाहते है की 3D MOVIE अपने घर पर देख पाए क्योंकि 3D मूवी में बात ही कुछ ऐसी है की हर किसी को इसके स्पेशल इफ़ेक्ट देख कर घर पर मजे लेना अच्छा लगता है, इसके बजाय आपको multiplex में जाकर महगें टिकट खरीदना होता है और हर जगह multiplex हो यह संभव भी नहीं है
और इसके लिए आप अपने मोबाइल में 3D देखने के तरीके, लैपटॉप में 3D MOVIE देखने के तरीके तलासते है
इसी में से एक नया तरीका है एंड्राइड TV मे 3D मूवी देखना, आज इस पोस्ट पर एंड्राइड TV मे 3D मूवी कैसे देखे पर हम आपको पूरा tutorial देंगे
आज हम आपको घर में ही इसी प्रकार का जुगाड़ लगाते हैं जिसमें से एंड्राइड टीवी पर 3D मूवी चलाना, आज इस पोस्ट पर हम आपको बताएंगे कि आप अपने एंड्राइड स्मार्ट टीवी पर 3D मूवी कैसे चला सकते हैं चलिए जानते हैं कि एंड्राइड टीवी पर 3D मूवी कैसे चलाएं
smart tv में 3D मूवी कैसे देखें ( एंड्राइड टीवी पर 3D मूवी कैसे चलाएं )
आप अपने एंड्राइड टीवी पर 3D मूवी दो तरीके से देख सकते हैं जिसमें से पहला तरीका है आप इंटरनेट से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर किसी मूवी को 3D ANAGLYPH मोड पर ख़रीदे और अपने एंड्राइड टीवी पर प्ले कर सकते हैं और इसकी 3D प्रभाव को इंजॉय करने के लिए आपको बस 3D ANAGLYPH ग्लास खरीदने होंगे
दूसरा तरीका है कि आप किसी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर -SBS 3D वीडियो को खरीद कर इस वीडियो को आपको DiME 3D Player से प्ले करना होगा इसके लिए आपको इस 3डी प्लेयर को android app store से install करना होगा, यह आपको अपने स्मार्ट एंड्राइड टीवी पर मिल जायेगा
जिसके राइट साइड में 3D ENABLE करने का ऑप्शन होता है उस ऑप्शन को ठीक करने के बाद आपको अपना 3डी glasses के लिए रंग सिलेक्ट करने के बोलेगा जहां पर आप मजेंटा और रेड कलर चूस कर सकते हैं
इसके बाद आपका पूरा सेटअप हो चुका है आपको बस वीडियो को प्ले करना है और आपको 3D ANAGLYPH GLASS लगाकर 3D मूवी का मजा घर पर ही ले सकते हैं
तीसरा तरीका है कि आप अपने मोबाइल में 3D VIDEO को PLAY कर कर उसको सीधे SCREEN SHARE करेंगे तब आप अपने SMART TV पर 3D video play कर पाएंगे
” smart tv में 3D मूवी कैसे देखें या android tv में 3D मूवी कैसे देखें ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है
अन्य भी पढ़े
- 3D मूवी मोबाइल में कैसे देखे
- 3D मूवी लैपटॉप में कैसे देखे
- 3D क्या है
- 3d प्रिंटिंग क्या है
- 3डी इंटरनेट क्या है
- सेटेलाइट कैसी होती है
- क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का उदाहरण क्या है?
- लेंस किसे कहते है
- अर्धचालक क्या है
- माइक्रोस्कोप इन हिंदी
- लैस कितने प्रकार के होते हैं
- प्रकाश का परावार्तन
- android tv में 3D मूवी कैसे देखें