प्रकाश का अपवर्तन क्या है | refraction of light in hindi

प्रकाश का अपवर्तन क्या है

जब प्रकाश किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम की ओर जाती है तब प्रकाश किरण अभीलंब की ओर झुक जाती है और जब प्रकाश किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम की ओर जाती है तब प्रकाश किरण अभिलम्ब से दूर हट जाती है या प्रकाश का अपवर्तन है

प्रकाश का अपवर्तन का नियम

जब किसी एक वर्णि प्रकाश किरण के लिए आपतन कोण  की ज्या और अपवर्तन कोण ज्या में एक निश्चित अनुपात होता है ,इसे प्रकाश का अपवर्तन कहा जाता है

प्रकाश के अपवर्तन के उदाहरण

  • जब हम अंधेरी रात में आकाश की ओर देखते हैं तब तारे टिमटिमाते हुए लगते हैं ऐसा होना तारे और पृथ्वी के बीच कई प्रकार की गैसों की पाई जाने के कारण होता है
  • जब किसी पारदर्शी ग्लास में कोई सिक्का डाला जाता है तब वह सिक्का पानी के तल से ऊपर उठा दिखाई देता है
  • जब किसी पानी के बड़े टंकी में लकड़ी का लम्बा सीधा टुकड़ा डाला जाता है तब लकड़ी का वह सीधा टुकड़ा पानी में जाने के बाद वह टेढ़ा दिखाई देने लगता है
  • किसी साफ पानी के अंदर स्थित मछली को बाहर से देखे जाने पर वहां पर वहां मछली वास्तविक गहराई से कम गहराई मैं दिखाई देने लगता है
  • इंद्रधनुष का बनना भी प्रकाश का अपवर्तन की वजह से होता है जिसमें की इंद्रधनुष में सात रंग दिखाई देते हैं

“प्रकाश का अपवर्तन ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

और भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment