प्रकाश का अपवर्तन क्या है
जब प्रकाश किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम की ओर जाती है तब प्रकाश किरण अभीलंब की ओर झुक जाती है और जब प्रकाश किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम की ओर जाती है तब प्रकाश किरण अभिलम्ब से दूर हट जाती है या प्रकाश का अपवर्तन है
प्रकाश का अपवर्तन का नियम
जब किसी एक वर्णि प्रकाश किरण के लिए आपतन कोण की ज्या और अपवर्तन कोण ज्या में एक निश्चित अनुपात होता है ,इसे प्रकाश का अपवर्तन कहा जाता है
प्रकाश के अपवर्तन के उदाहरण
- जब हम अंधेरी रात में आकाश की ओर देखते हैं तब तारे टिमटिमाते हुए लगते हैं ऐसा होना तारे और पृथ्वी के बीच कई प्रकार की गैसों की पाई जाने के कारण होता है
- जब किसी पारदर्शी ग्लास में कोई सिक्का डाला जाता है तब वह सिक्का पानी के तल से ऊपर उठा दिखाई देता है
- जब किसी पानी के बड़े टंकी में लकड़ी का लम्बा सीधा टुकड़ा डाला जाता है तब लकड़ी का वह सीधा टुकड़ा पानी में जाने के बाद वह टेढ़ा दिखाई देने लगता है
- किसी साफ पानी के अंदर स्थित मछली को बाहर से देखे जाने पर वहां पर वहां मछली वास्तविक गहराई से कम गहराई मैं दिखाई देने लगता है
- इंद्रधनुष का बनना भी प्रकाश का अपवर्तन की वजह से होता है जिसमें की इंद्रधनुष में सात रंग दिखाई देते हैं
“प्रकाश का अपवर्तन क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है
और भी पढ़े >
- प्रकाश का परावार्तन
- मॉनिटर क्या है
- 3 डी क्या है
- प्रकाश का प्रकिर्णन क्या है
- ओजोन परत क्या है
- 3d प्रिंटिंग क्या है
- लैस कितने प्रकार के होते हैं