मानव शरीर में रक्त का शुद्धिकरण कहां होता है

मानव शरीर में रक्त का शुद्धिकरण कहां होता है

हमारे शरीर में रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है किडनी हमारे शरीर में रक्त के शुद्धिकरण का प्राथमिक स्थान है जहां पर पूरे शरीर से लाई गई रक्त को किडनी द्वारा छाना जाता है जिसके पश्चात ही किडनी आवश्यक जरूरी द्रव्य और अनावश्यक पदार्थ को अलग अलग करती है अनावश्यक पदार्थ मूत्र उत्सर्जन  तंत्र द्वारा शरीर से बाहर हो जाता है

मानव रक्त में ऑक्सीज़न कहा मिलता है

रक्त में ऑक्सीजन मिलाने का कार्य फेफड़ा करता है, रक्त में ऑक्सीजन मिलने के बाद उसे ऑक्सीहीमोग्लोबिन कहा जाता है ,इसके बाद ऐसे ह्रदय में लाकर पुरे शरीर में वितरण किया जाता है

रक्त में कौन-कौन से अशुद्धि पाई जाती है

रक्त में शरीर में बनने वाली और शरीर के बाहर से आने वाली सभी पदार्थों को रक्त परिसंचरण तंत्र द्वारा शरीर के विभिन्न भागों पर भेजे जाता है किंतु कुछ ऐसे पदार्थ भी होते हैं

जो शरीर के अंदर बनते हैं जैसे कि अमोनिया और नाइट्रोजन  अमोनिया और नाइट्रोजन मिलकर यूरिया बनाते हैं इसके अलावा शरीर में नमक भी बाहर से आता है

 रक्त अशुद्धि  को शरीर के अंदर से कैसे बाहर करता है

शरीर के अंदर जब छनन प्रक्रिया प्रारंभ होती है   छनन प्रक्रिया के बाद बचा अशुद्ध पदार्थ को मूत्र उत्सर्जन तंत्र द्वारा शरीर से बाहर किया जाता है 

रक्त का शुद्धिकरण नहीं करने से क्या प्रभाव पड़ेगा

रक्त का यदि शुद्धिकरण ना किया जाए तब रक्त में उपस्थित अमोनिया और नाइट्रोजन विषैले पदार्थ का निर्माण करते हैं अगर यह विषैले पदार्थ शरीर के अंदर ही रहे, तब  यह बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं जिससे शरीर में कई बीमारियां होंगे इसलिए इन्हें शुद्ध करना और शरीर से बाहर निकालना बहुत जरूरी है

रक्त का कब्रगाह किसे कहते है

रक्त का कब्रगाह प्लीहा ( SPLEEN ) को कहा जाता है क्योकि रक्त की जब मृत्यु होती है तब वह प्लीहा में ही जाकर स्टोर होता है

CONCLUSION – मानव शरीर में रक्त का शुद्धिकरण कहां होता है

किडनी रक्त का शुद्धिकरण का प्राथमिक स्थान है जहा पर रक्त में उपस्थित अशुद्धि को किडनी द्वारा ाहर निकला जाता हैइसके अतिरिक्त शरीर में लिवर जैसे अंग भी है जो रक्त शुद्धिकरण में सहायता करते है अंतिम में रक्त प्लीहा ( SPLEEN ) में जाकर समाप्त हो जाता है

मानव शरीर में रक्त का शुद्धिकरण कहां होता है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े

FAQ – मानव शरीर में रक्त का शुद्धिकरण कहां होता है

Qशरीर का कौन सा अंग खून को साफ करता है?

किडनी रक्त को साफ करता है

Qमानव शरीर में रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया क्या है?

शरीर में रक्त को किडनी साफ करती है इसके बाद फेफड़े में ऑक्सीजन मिलाया जाता है इसके अतिरिक्त लिवर वसा को स्टोर कर किडनी की सहायता करती है

Qशरीर का कौन सा अंग खून बनता है?

फीमर में बोन मैरो द्वारा खून बनाया जाता है

Share this

Leave a Comment