प्रतिरोध क्या है
जब किसी विद्युत परिपथ में धारा प्रवाहित की जाती है तब धारा के मार्ग में चालक पदार्थ द्वारा उत्पन्न रुकावट,प्रतिरोध कहलाती है
R=V / I
- जहाँ R किसी वस्तु का प्रतिरोध है
- जहाँ V वस्तु का विभवान्तर है
- जहाँ I वस्तु में प्रवाहित होने वाला विद्युत धारा है
प्रतिरोध का एस आई मात्रक क्या है
प्रतिरोध का एस आई मात्रक ओम है
प्रतिरोध को किसमे मापा जाता है
प्रतिरोध को ohm में मापा जाता है
प्रतिरोध और विभांतर में क्या संबंध है
यदि किसी बंद परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो तब दोनों सिरों में उत्पन्न विभवांतर और उत्पन्न प्रतिरोध में एक निश्चित अनुपात होता है
CONCLUSION- प्रतिरोध क्या है
प्रतिरोध किसी विद्युत्धारा के मार्ग में चालक द्वारा किया गया विरोध ही प्रतिरोध कहलाता है ,इसको OHM से मापा जाता है
“प्रतिरोध क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है
अन्य भी पढ़े >