किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है

किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है

किसी चालक का प्रतिरोध चार कारणों पर निर्भर करता है

  1. चालक की लंबाई (L)पर
  2.  चालक की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल(A)पर
  3. चालक की पदार्थ की प्रकृति पर
  4. चालक के ताप पर

चालक की लंबाई पर

यदि किसी चालक पदार्थ की लंबाई बहुत अधिक है तब उसमें उत्पन्न प्रतिरोध बहुत अधिक होगा किंतु वहीं पर किसी चालक पदार्थ की लंबाई बहुत कम है तब प्रतिरोध भी कम उत्पन्न होगा

तब प्रतिरोधक चालक तार के लंबाई के अनुक्रमानुपाती होता है।

R ∝ l

चालक की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल पर

यदि किसी चालक तार का मोटाई बहुत ज्यादा है तब उसमें जो प्रतिरोध उत्पन्न होगा वह बहुत अधिक होगा किंतु कोई पतली तार है तब उसमें उत्पन्न प्रतिरोध बहुत कम होगा

चालक तार का अनुप्रस्थ काट के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

R ∝ 1/A

चालक की पदार्थ की प्रकृति पर

किसी चालक पदार्थ की प्रकृति पर प्रतिरोध निर्भर करता है आमतौर पर घरों में उपयोग होने वाले विद्युत परिपथ में तांबा का तार का उपयोग किया जाता है जोकि ज्यादा प्रतिरोध उत्पन्न नहीं करता वही बिजली के खंभों में एलुमिनियम का उपयोग किया जाता है एलुमिनियम का तार बहुत कम  प्रतिरोध उत्पन्न करता है

R = ρ l/A

चालक के ताप पर

यदि किसी चालक पदार्थ का तापमान बढ़ा दिया जाता है तो वह चालक पदार्थ धारा के मार्ग पर अधिक प्रतिरोध उत्पन्न करता है और पदार्थ का तापमान सामान्य हो तब प्रतिरोध बहुत कम उत्पन्न होता है इसीलिए बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक मशीन होते हैँ जिनमे पंखा लगा होता है जोकि चालक पदार्थ को ठंडा कर उसका प्रतिरोध कम रखता है

Conclusion -किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है

अब तो आपको समझ में आ गया होगा कि किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है, जिस पर हमने आपको बताया कि

  • चालक की लंबाई पर
  •  चालक की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल पर
  • चालक की पदार्थ की प्रकृति पर
  • चालक के ताप पर

जैसे बिन्दुओ पर निर्भर करता है

” किसी चालक का प्रतिरोध किन कारकों पर निर्भर करता है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment