विभवमापी का सिद्धांत | विभवमापी क्या है । Potentiometer kya hai 

विभवमापी के द्वारा तार की किन्हीं दो बिंदुओं के बीच में विभवांतर को मापा जाता है” आज हमारी इस पोस्ट पर हम आपको ” विभवमापी क्या है ” के बारे में बताएंगे  इसके अलावा विभवमापी का सिद्धांत और विभवमापी का उपयोग किन किन चीजों में किया जाता है इसके बारे में आप हम आपको हम विस्तार से बताएंगे चलिए जानते हैं

विभवमापी क्या है ( Potentiometer kya hai )

विभवमापी एक ऐसा यंत्र है जिसके द्वारा किन्ही दो सेलो की बीच विद्युत वाहक बल की तुलना की जाती है इसके अलावा किसी विद्युत धारा परिपथ में इन्हीं दो बिंदुओं के बीच में विभवांतर मापने के लिए इसका उपयोग होता है

विभवमापी का सिद्धांत

यदि किसी एक समान अनुप्रस्थ परीछेत्र वाले तार में एक नियत समय तक अगर धारा प्रवाहित की जाती हो तब उस तार के दो बिंदुओं के बीच में विभवांतर उत्पन्न हो जाता है यह उत्पन्न विभवांतर  उस  तार के लंबाई की अनुक्रमानुपाती होता है

यदि किसी L लंबाई की तार जिसका प्रतिरोध R और तथा अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A है, तब ohms के नियम के अनुसार ,विभवमापी का सूत्र

विभवमापी का सूत्र क्या होता है?

V=IR

किसलिए  विभवमापी का उपयोग किया जाता है

विभवमापी के द्वारा किसी सेल के  आंतरिक प्रतिरोध को भी मापा जा सकता है

विभवमापी का चित्र

विभवमापी की विभव प्रवणता क्या है

किसी विभवमापी की तार की एकांक लंबाई में विभव का जो पतन होता है वह विभव प्रवणता कहलाता है

विभवमापी के उपयोग

  1. किसी दो सेलो के बीच में विद्युत वाहक बल का तुलना करना
  2. किसी सेल का आंतरिक प्रतिरोध ज्ञात करना
  3. किन्ही दो प्रतिरोधों के बीच में प्रतिरोध का तुलना करना
  4. विभवमापी के द्वारा ताप विद्युत वाहक बल भी ज्ञात किया जाता है

विभवमापी की सुग्राहिता क्या है

जब विभवमापी द्वारा अल्प विद्युत वाहक बल या अल्प विभांतर का शुद्धता पूर्वक मापन किआ जाय तब यह विभवमापी की सुग्राहिता कहलाता है

CONCLUSION – विभवमापी क्या है

हमारा यह पोस्ट विभवमापी के बारे इ था जिसमे हमने आपको बताया विभवमापी किसे कहते है , जिसमे हमने विभवमापी का सिद्धांत क्या है और यह कैसे काम करता है इस बारे में चर्चा की

” Potentiometer ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े>>

Share this

Leave a Comment