पत्ती के कार्य 

पत्ती के कार्य 

पेड़ पौधों में पाया जाने वाला पत्ती सिर्फ प्रकाश संश्लेष की क्रिया में भाग नहीं लेता किंतु इसकी और भी बहुत सारे कार्य हैं जो कि पेड़ पौधों की विकास और वृद्धि के लिए आवश्यक होते हैं

पत्ती पेड़ पौधों में बहुत ही जरूरी भूमिका का निर्माण करता है आप सोचिए यदि पेड़ पौधों में पत्ती नहीं हो पाया जाता तो यह किस प्रकार पौधों की विकास मैं बाधा पड़ता

आज इस पोस्ट पर हम पत्ती के कार्य के बारे में जानेंगे इस टॉपिक पर हम आपको बताएंगे कि पत्ती के कार्य किस प्रकार पेड़ों के लिए उपयोगी होते हैं

पत्ती के कार्य के बारे में जाने

  • प्रकाश संश्लेषण करना
  • गैसों का आदान प्रदान करना
  • वाष्प उत्सर्जन का कार्य करना

चलिए इन तीनों के बारे में विस्तार से बात करते हैं

प्रकाश संश्लेषण करना

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के द्वारा पेड़ पौधों में पाए जाने वाले पत्ती सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड कुआं सूचित कर और जड़ तंत्र के द्वारा पानी को खींचकर अपने लिए अपने लिए भोजन का निर्माण करती है पौधों में पाए जाने वाला प्रकाश के यहां घटना प्रकाश संश्लेषण कहलाता है इस स्थिति में जमीन से जड़ द्वारा ली गई पानी में से ऑक्सीजन का निर्माण होता है और पेड़ पौधों की पत्तियों द्वारा इसे वातावरण में छोड़ा जाता है

गैसों का आदान प्रदान करना

पौधों में सिर्फ प्रकाश संश्लेषण की घटना नहीं होती इसके अतिरिक्त भी बहुत सारी घटनाएं हैं आप जानते हैं कि पेड़ पौधों की पत्तियों में स्टोमेटा पाया जाता है स्टोमेटा में छोटे-छोटे चिद्र पाए जाते हैं इन चिद्र के द्वारा ही पौधों के द्वारा वातावरण में गैसों का आदान प्रदान किया जाता है

वाष्प उत्सर्जन का कार्य करना

पेड़ पौधों में पाए जाने वाले रंगों की सहायता से जल को पेड़ पौधों से वातावरण में छोड़ा जाता है इस स्थिति में जल का वास्प के रूप में उत्सर्जन में पर्यावरण होता है इसके अतिरिक्त पेड़ पेड़ पौधों में पाए जाने वाले पत्ती रसारोहण और अवशोषण की क्रिया भी करने में सहायक होती है

CONCLUSION – पत्ती के कार्य

इस पोस्ट पर आपने जाना की पति के कार्य बहुत सारे होते हैं जिसमें से हमने आपको बताया कि यह प्रकाश संश्लेषण वाष्प उत्सर्जन और गैसों का आदान प्रदान वातावरण में करता है उम्मीद है हमारी आर्टिकल पत्ती के कार्य आपको पसंद आई होगी

” पत्ती के कार्य ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े>>

Share this

Leave a Comment

vigyantk.com