परासरण क्या हैं | परासरण के प्रकार | OSMOSIS KYA HAI ?

परासरण क्या हैं –

परासरण एक विसरण का ही प्रकार हैं जिसमे अर्धपारगम्य झिल्ली के द्वारा परासरण की क्रिया संपन्न होती हैं परासरण की क्रिया में जल या द्रव्य पदार्थ के विलेय का अपने कम सांन्द्रता से अधिक सांन्द्रता वाले पदार्थ की ओर तब तक प्रवाहित होती हैं जब तक की दोनों पदार्थो की सांन्द्रता सामान ना हो जाये

परासरण क्या हैं

परासरण कैसे होता हैं –

इसमें दो भिन्न सांन्द्रता वाले द्रव्य पदार्थो को अलग अलग रखने के लिए इनके बीच में अर्ध परगमय झिल्ली लगा दिया जाता हैं

इसमें एक पदार्थ का सांन्द्रता कम और  एक का जादा होता हैं, इनके बीच द्रव्य पदार्थ का प्रवाह तब तक होता हैं जब तक दोनों की सांन्द्रता बराबर ना हो जाये

परासरण दो प्रकार के होते हैं

1 अन्तः परासरण

2 बाह्य परासरण

अन्तः परासरण-

इसको मैं आपको उदाहरण से समझाता हुँ हम एक किसमिस को एक jar में रखते हैं और उसमे सादा पानी डाल देते हैं तब कुछ समय बाद हम देखते हैं की किसमिस फूल गया हैं आप सभी को पता होगा किसमिस सूखा होता हैं,

किसमिस की बाहरी परत अर्ध परगम्य झिल्ली जैसा व्यवहार करता हैं जिसमे किसमिस के अन्दर का द्रव्य की सांन्द्रता सादे पानी से अधिक होती हैं, इसलिये पानी अन्दर जाकर किसमिस को फुला देती हैं इसको अन्तः परासरण कहा जाता हैं

बाह्य परासरण

लेकिन जब हम सादा पानी में सक़्कर घोल कर उसकी सांन्द्रता किसमिस के अन्दर के द्रव्य के सांन्द्रता से बढ़ा देते  हैं तब किसमिस और सिकुड़ जाता हैं जिसका कारण होता हैं उसके अन्दर के द्रव्य का बाहर निकलना और दोनों द्रव्य पदार्थ की सांन्द्रता सामान हो जाती है इसे बाह्य परासरण कहते हैं

परासरण दाब क्या है-

 जब दो द्रव्य पदार्थो को परासरण झिल्ली द्वारा अलग रखा जाता हैं तब इनके बीच विलेय पदार्थो की उपस्थिति के कारण दाब उत्पन्न होता है इसे परासरण दाब कहा जाता हैं,परासरण दाब का मापन वायु मण्डलीय दाब के सामान किया जाता है

परासरण विभव क्या हैं –

जब किसी शुद्ध विलेय को  शुद्ध विलायक में मिलाया जाता हैं तब शुद्ध विलायक के में उपस्थित अणुओ में उपस्थित मुक्त ऊर्जा में परासरण के कारण परिवर्तन आ जाता हैं,मुक्त ऊर्जा में  आने वाले परिवर्तन को है परासरण  विभव कहा जाता हैं

परासरण का महत्व

1 पौधों की जड़ो से पानी का अवसोसन, परासरण द्वारा ही होता हैं

2 पौधों के बीच पानी का transfer के लिए भी यही जिम्मेदार हैं

3 plants के पत्तों और तनो में स्फीति दाब परासरण के करण बनी रहती हैं जिससे पत्ते मुरझाते नही हैं 

4 plants का growth करना, फलो का फटना, stometa का खुलना बंद होना सब परासरण दाब पर निर्भर करता हैं

FAQ- परासरण क्या हैं

  1. प्रश्न – परासरण क्या है?

    उत्तर – अर्ध परगम्य झिल्ली से अधिक सांन्द्रता से कम सांन्द्रता वाले द्रव्य तक जाना जब तक की दोनों की सांन्द्रता बराबर नही हो पाती

  2.  प्रश्न-अर्ध परगम्य झिल्ली क्या है? 

    उत्तर-यह फ़िल्टर सामान संरचना है जिसमे से फ़िल्टर  होकर द्रव्य में घुलनशील पदार्थ दूसरे द्रव्य में प्रवाहित होता है 

आपने सीखा- परासरण क्या हैं

साइंस हमारे आस पास ही  हैं और हम भी साइंस से घिरे हुए हैं परासरण के बारे में हमने आज बात की और जाना की किस प्रकार हमारे सामान्य जीवन में ये घटती रहती है इसी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट vigyantk.com से और कमेंट जरूर करें और कुछ question भी पूछा सकते हैं 

और भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment