NAS -Network Attached Storage क्या है |  NAS क्या है | What Is NAS In Hindi

NAS क्या है ( What Is NAS In Hindi )-आज इस पोस्ट पर हम स्टोरेज की एक नयी टेक्नोलॉजी के बारे में बात करेंगे जिसको Network Attached Storage कहा जाता है इस पोस्ट पर हम आपको बताएँगे की NAS -Network Attached Storage क्या है और  NAS कैसे का, करता है 

Network Attached Storage क्या है(  What Is NAS In Hindi )

जब किसी स्टोरेज डिवाइस को इंटरनेट की कनेक्शन से जोड़कर उसकी स्टोरेज क्षमता को उपयोग किया जाता है तब इसे NAS कहा जाता है,  इसे एक प्रकार का cloud storage जैसे भी उपयोग किया जाता है 

NAS का फुल फॉर्म क्या है

नाश का फुल फॉर्म network attached storage है

NAS किस काम आता है

जब हम अपनी बहुत सारी डाक्यूमेंट्स फाइल इमेज ऑडियो वीडियो या सॉफ्टवेयर या किसी भी प्रकार की डिजिटल डाक्यूमेंट्स जिसे हम ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं,

इस सब का एक स्टोरेज डिवाइस में बैकअप लेकर उसे कभी भी इंटरनेट की सहायता से हम अपने लैपटॉप पीसी मोबाइल या टैब पर किसी किसी भी टाइम  उस बैकअप डाटा उपयोग कर सकते हैं

NAS  बनाने में क्या क्या उपयोग होता है 

NAS  बनाने में computer के पुरे हार्डवेयर जैसे   motherbord , microprocessor , ssd, ram , smps और इसके अलावा सॉफ्टवेयर में ऑपरेटिंग सिस्टम ( ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते है ) और बहुत सारे यूटिलिटी सॉफ्टवेयर भी उपयोग में लाये जाते है 

NAS कैसे काम करता है

NAS बनाने के लिए स्टोरेज डिवाइस और कंप्यूटर को साथ में मिला दिया जाता है तब यह NAS कहलाता है,इसके लिए स्टोरेज डिवाइस में हार्ड डिस्क या एसएसडीडी का उपयोग किया जाता है

इन दोनों स्टोरेज डिवाइस को एक कंप्यूटर सिस्टम द्वारा अटैच किया जाता है यह कंट्रोल सिस्टम इन दोनों स्टोरेज डिवाइस को सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस के रूप में उपयोग करता है और यूजर  के सभी डाटा को इसी सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस में बैकअप लिया जाता है

 इसके साथ attached कंप्यूटर सिस्टम को 24 घंटे इंटरनेट सेवा और बिजली से जोड़ा जाता है जिससे कि यह किसी भी वक्त यूजर को फाइल्स का एक्सेस दे सके

NAS की विशेषता क्या है

  • NAS मैं बहुत ज्यादा स्टोरेज क्षमता को बढ़ाया जा सकता है जिससे कि बहुत ज्यादा मात्रा में डाटा का बैकअप लिया जा सकता है
  • इंटरनेट सेवा के द्वारा इस डाटा को कहीं से भी सीधी एक्सेसलिया जा सकता है
  • इसी अपने घर में भी उपयोग किया जा सकता है

अन्य भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment

vigyantk.com