पीडीएफ क्या है | मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाएं

पीडीएफ क्या है , पीडीएफ का फुल फॉर्म क्या है ,मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाएं

पीडीएफ क्या है

पीडीएफ एक ऐसा डिजिटल डॉक्यूमेंट होता है जिसको हम मोबाइल या कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इसको हम देख पाते हैं पीडीएफ में  डिजिट,अल्फाबेट या इमेज का डिजिटल रूपांतरण होता है

पीडीएफ का फुल फॉर्म क्या है

पीडीएफ का फुल फॉर्म पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट होता है

मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाएं

दोस्तों मोबाइल से आप 3 तरीके से पीडीएफ बना सकते हैं जिसमें हम एक मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं और 2 गूगल के app द्वारा बना सकते हैं

Adobe Scan से

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा जिसे हम Adobe Scan   कहते  हैंAdobe Scan  द्वारा जिस किसी डाक्यूमेंट्स का पीडीएफ बनाना होता है उसका फोटो खींचकर उसे पीडीएफ में कन्वर्ट किया जा सकता है इसको हम स्टेप बाय स्टेप आपको पिक्चर की सहायता से समझाते हैं

How to Use Adobe Scan App – a step by step guide

अब तो आपको Adobe Scan   की सहायता से pdf बनाना आ गया होगा

Google lens की सहायता से pdf बनाये

अब हम दूसरा तरीका बताते हैं आपको जिसमें आपको गूगल का एक Google lens सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा इसमें भी आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर गूगल लेंस को सर्च करना होगा

 गूगल लेंस को वहां से इंस्टॉल करने के बाद आप गूगल लेंस को ओपन करें उसके बाद जिस किसी डॉक्यूमेंट का का आप पीडीएफ बनाना चाहते हैं उसे गूगल लेंस से फोटो खींच ले

गूगल लेंस का एक मुख्य बात आपको हम पहले ही बता देते हैं कि इसके द्वारा डिजिट और अल्फाबेट का ही उपयोग कर पीडीएफ बनाया जाता है इसमें इमेज का पीडीएफ नहीं बनता  जो की सिर्फ Adobe Scan मे संभव हो पता है 

पीडीएफ बनाने के लिए आपको किसी डाक्यूमेंट्स का गूगल लेंस की सहायता से फोटो लेना होता है उसके बाद उस डाक्यूमेंट्स के image को google lens से ही ओपन कर 

 मोबाइल स्क्रीन की सहायता से डिजिट या अल्फाबेट पर उंगली रख उसका एक स्लाइड करते हुए कॉपी करते हैं

 इसके बाद वहां से उसे कॉपी ऑप्शन से कॉपी कर लेते हैं इसके बाद आपको अपना गूगल ड्राइव ओपन करना होगा और वहां पर न्यू डाक्यूमेंट्स में आपको क्लिक करना होगा

 न्यू डाक्यूमेंट्स मे क्लिक करने के बाद आपको एक ब्लैंक प्लेटफार्म मिलेगा जहां पर आपको उस ब्लैंक प्लेटफार्म पर उंगली को रखकर pest ऑप्शन को क्लिक करना है

 इसके बाद जो जो आपने कॉपी किया था वह सेम टू सेम गूगल के डाक्यूमेंट्स पर टेस्ट हो जाते हैं और यह जो डॉक्यूमेंट होता है वह एक अपने आप में पीडीएफ होता है

 इस  pdf को आप ऑप्शन से ऑफलाइन एडिटिंग का ऑप्शन चुनकर कभी भी एडिट कर सकते हैं और किसी को भी शेयर कर सकते हैं

गूगल ड्राइव से pdf बनाये 

इसके लिए आपको पहले गूगल ड्राइव ओपन करना होगा उसके बाद आपको लेफ्ट की ओर प्लस symbol को प्रेस करना होगा 

पीडीएफ क्या है

इसके बाद ऑप्शन में आपको scan ऑप्शन चुनकर डॉक्यूमेंट को scan  कर आपको राइट symbol पर क्लिक कर आप डायरेक्ट pdf प्राप्त कर सकते हैं 

Gd2

conclusion -पीडीएफ क्या है ,मोबाइल से पीडीएफ कैसे बनाएं

तो दोस्तों आज आज हमने आपको बताया कि पीडीएफ क्या है और किस प्रकार पीडीएफ द्वारा बहुत सारे काम किया जा सकते हैं आमतौर पर हम में से हमेशा अधिकांश छात्र हैं

जिनको कभी ना कभी पीडीएफ का उपयोग करना पड़ता है और इसके अलावा पीडीएफ बनाना भी पड़ता है इस पोस्ट पर हमने आपको बताने की कोशिश की है कि आप अपने मोबाइल से पीडीएफ किस प्रकार बना सकते हैं

 और pdf बनाने के सभी तरीकों के बारे में हमने आपको बताया उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं और कुछ पूछ भी सकते हैं किसी भी पोस्ट से रिलेटेड हम आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे

Share this

Leave a Comment

vigyantk.com