Meristem क्या है | मेरिस्टेम ( विभज्योतक )के भाग

Meristem क्या है ( विभज्योतक क्या है )

प्लांट्स में पौधे का सबसे ऊपरी भाग जो लगातार विकसित होता रहता है ,इसका कारण  इस भाग पर कोशिका का बहुत ज्यादा और  तीव्र विभाजन है और जिसकी वजह से पौधे का आकार बढ़ता है वह भाग Meristem ( विभज्योतक ) कहलाता है

पौधे का यह भाग बहुत ज्यादा एक्टिव होने की वजह से इस भाग पर बैक्टीरिया और वायरस का प्रभाव बिल्कुल भी नहीं होता

मेरिस्टेम को तीन भागों में बांटा गया है

  शीर्षस्थ विभज्योतक, अंतरविस्ट विभज्योतक, पारस्व  विभज्योतक

शीर्षस्थ विभज्योतक-

इस प्रकार का विभज्योतक सिर्फ जड़ और पौधे की सबसे ऊपरी तरफ पर पाया जाता है इन कोशिकाओं की विभाजन से पौधे का तना तथा जड़ की लंबाई बढ़ती है

अंतरविस्ट विभज्योतक-

इस प्रकार का विभज्योतक शीर्षस्थ विभज्योतक के बाद पाया जाता है और इसका निर्माण शीर्षस्थ विभज्योतक से होता है  किंतु यह हमेशा स्थाई नहीं होता इसका आकार बढ़ते रहता है जिसकी वजह से पौधों में तने की लंबाई बढ़ती है किंतु बाद में इस प्रकार की  विभज्योतक स्थाई हो जाता है

 पारस्व  विभज्योतक-

इस प्रकार के उत्तक पेड़ के तने और जोड़ों के पिछले भाग पर पाया जाता है इस प्रकार की उत्तक का निर्माण स्थाई उतको  की पुनः विभेदीकरण से होता है इनकी विभाजन से कोशिका में द्वितीयक विभाजन होता है जिससे जोड़ और तनो की मोटाई में वृद्धि होता है

”Meristem क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े >>

Share this

Leave a Comment