लिथियम आयन बैटरी क्या है | लिथियम आयन बैटरी कैसे काम करती है



लिथियम आयन बैटरी क्या है

लिथियम क्या है- एक प्रकार का तत्व है जोकि प्राकृतिक रूप से पाया जाता है किंतु यह पृथ्वी में अधिक मात्रा में नहीं है इस कारण इस कारण इसकी वैल्यू भी अधिक है इस लिथियम का उपयोग क्र जब बैटरी बनाया जाता है तब इसे लिथियम आयन बैटरी खा जाता है

 लिथियम आयन बैटरी किस काम आती है

आज के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी में हमें ऐसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का यूज करना पड़ता है जिससे हम हर वक्त बिजली से जोड़कर या जीवाश्म ईंधन से ऊर्जा प्राप्त कर चला चला नहीं सकते इस प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उदाहरण है मोबाइल लैपटॉप इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रिक बाइक इत्यादि

इन सभी में इन सभी में ऊर्जा देने के लिए लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया जाता है लिथियम आयन बैटरी की विशेषता यह है कि इसे बिजली से चार्ज किया जा सकता है और लंबे वक्त तक उपयोग किया जा सकता है

लिथियम आयन बैटरी कैसे बनाई जाती है

लिथियम आयन बैटरी लिथियम आयन बैटरी को बनाने के लिए  लिथियम और कोबाल्ट की जरूरत पड़ती है जो कि दोनों महंगा है इन्हें फैक्ट्रियों में बनाया जाता है इनकी लागत मूल्य भी अधिक होती है किंतु अधिक मात्रा में बनाने कारण है इनकी लागत मूल्य घटाया जा सकती है

लिथियम बैटरी बनाने के लिए लिथियम कहां से लाया जाता है

लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए मुख्य रा मटेरियल लिथियम को अफ्रीका में एक कांगो जैसे देशों से लाया जाता है इन्हें खदानों से निकालकर उनका शुद्धिकरण किया जाता है जिससे बहुत अल्प मात्रा में लिथियम प्राप्त होती है

 इसके अलावा लिथियम की खनन के वक्त बहुत ज्यादा धूल भी उड़ता है जिससे मनुष्यों में स्वसन तंत्र संबंधी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस कारण लिथियम की खनन और सप्लाई चैन दोनों महंगी है जिसके कारण इसके निर्माण चार्ज भी बढ़ जाते हैं और इसी वजह से लिथियम आयन बैटरी बहुत महंगी हो जाती है

लिथियम आयन बैटरी किस देश में ज्यादा बनाया जाता है

चीन विश्व का सबसे बड़ा लिथियम बैटरी का एक्सपोर्टर है इसका मुख्य कारण वहां पर कम लेबर चार्ज में लिथियम आयन बैटरी का मैन्युफैक्चर करना है और दूसरी वजह चाइना में ही लिथियम की खाने भी है जिससे चाइना को लिथियम आयन बैटरी बनाने में  ज्यादा समस्या नहीं होती

क्या लिथियम आयन बैटरी पर्यावरण के अनुकूल है

 देखिए जब लिथियम आयन बैट्री को फैक्ट्री में बनाया जाता है तब उसे बहुत सारे केमिकल प्रोसीजर सी गुजारा जाता है जिससे पर्यावरण में CO2 का निर्गमन होता है जिसके कारण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या आती है किंतु यह जीवाश्म ईंधन से होने वाली प्रदूषण से बहुत कम होती है किंतु इसके द्वारा प्रदूषण नहीं होती ऐसा नहीं कहा जा सकता क्योंकि जब इसको मैन्युफैक्चर किया जाता है उस वक्त तो प्रदूषण होता ही है

क्या लिथियम आयन बैटरी यूज करने से प्रदूषण नहीं होती

 जैसे कि सभी को पता है जीवाश्म ईंधन के उपयोग करने से पर्यावरण पर कार्बन मोनोऑक्साइड है और कार्बन डाइऑक्साइड का  स्त्राव पर्यावरण पर होता है जिससे कि प्रदूषण जैसे समस्या बढ़ती है किंतु  एक रिपोर्ट के अनुसार से जब हम लिथियम आयन बैटरी का उपयोग करते हैं तब पर्यावरण पर कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड है जैसे जहरीले गैस स्त्राव नहीं होता

इसमें जीवाश्म ईंधन का दहन नहीं होता जिस कारण कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड वातावरण  में   मुक्त नहीं होते

जिससे पर्यावरण स्वच्छ होता है और ग्लोबल वार्मिंग( ग्लोबल वार्मिंग क्या है  ) जैसी समस्या में भी कमी आती है

 इस कारण ही आजकल इलेक्ट्रॉनिक वाहनों( ELECTRICK CAR  )का उपयोग पर बहुत ज्यादा बल दिया जा रहा है इसका मुख्य कारण यही है कि पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके

क्या लिथियम आयन बैटरी को लंबे वक्त तक उपयोग किया जा सकता है

देखिए लिथियम आयन बैटरी कोई कोई नवीनीकरण ऊर्जा देने वाली संसाधन नहीं है बल्कि इसके द्वारा विद्युत ऊर्जा का संग्रहण किया जाता है जोकि उपयोग में लाने वक्त ऊर्जा को दोबारा रिलीज करती है जिसका उपयोग कई प्रकार के मशीन चलाने में किया जाता है

 इसकी भी एक लाइफ है यह अधिकतम सात-आठ सालों तक हमारा साथ दे सकता है इसके बाद इन्हें दोबारा पहले जैस उपयोग नहीं किया जा सकता

हां लेकिन इन्हें छोटे-मोटे चीजों में उपयोग किया जा सकता है जैसे कि मोबाइल लैपटॉप टॉर्च इत्यादि में

CONCLUSION -लिथियम आयन बैटरी क्या है

हमने लिथियम आयन बैटरी के बारे में बात की जिसके बारे में हमने आपको बताया कि इसके लिए लिथियम कहां से लाया जाता है और उसको फैक्ट्री में कैसे बनाया जाता है इसके अलावा इसका किस किस प्रकार से उपयोग किया जा सकता है

इस प्रकार से आपको समझ में आ गया होगा कि लिथियम आयन बैटरी कितना उपयोगी है इसके द्वारा नवीनीकरण ऊर्जा को संग्रह किया जा सकता है और उसको दोबारा उपयोग किया जा सकता है

इसलिए आजकल लिथियम आयन बैटरी का बहुत मांग है जोकि मोबाइल टॉर्च से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक और इलेक्ट्रिक कार में भी उपयोग होने लगा है इस कारण लिखने वाली बैटरी की वैल्यू बढ़ चुकी है

उम्मीद है हमारी यह पोस्ट लिखने में बैटरी क्या है और लिखने में बैटरी का उपयोग कैसे किया जा सकता है आपको अच्छी लगी होगी इसके बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो आप हमें बेशक कमेंट कर सकते हैं

FAQ

Q लिथियम आयन बैटरी के फायदे

A लिथियम आयन बैटरी को बिजली से चार्ज करके लम्बे वक्त तक उपयोग कियाँ जाता है 

Q लिथियम आयन बैटरी कैसे बनती है

A फैक्ट्री  कोबाल्ट में अर्धचालक पदार्थ और लिथियम  के साथ मिलाकर बनाया जाता है 

Q लिथियम आयन बैटरी को कैसे चार्ज करें?

A इलेक्ट्रिक सप्लाई द्वारा चार्ज किया जाता है 

Q लिथियम क्या है

A एक प्रकार का तत्व है जोकि प्राकृतिक रूप से पाया जाता 

Q लिथियम आयन बैटरी कैसे काम करती है

लिथियम  इलेक्ट्रिक आवेशित होने के बाद चार्ज हो जाता है और इसी  आवेस को उपयोग कर काम  में लिया जाता है 

और भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment