लाइकेन क्या है | lichen के प्रकार |  लाइकेन की विशेसता

लाइकेन एक अनोखा प्रकार का पादप रचना है जोकि स्वपोषी और सहजीविता दर्शाने वाला संबंध प्रदर्शित करता है वास्तव में लाइकेन दो प्रकार के विभिन्न उत्पादक घटकों का निकटस्त सहचार्य है

जिसमें एक कवक तथा दूसरा शैवाल होता है,लाइकेन की संरचना ऐसी होती है कि पहचाना ही नहीं जा सकता चलिए लाइकेन क्या है और लाइकेन का महत्व क्या है इसके बारे में विस्तार से जानते हैं

लाइकेन क्या है

कवक और शैवाल का सहजीवी संबंध दर्शाने वाला पादप है जिसमें शैवाल के द्वारा कवक को भोजन उपलब्ध कराया जाता है और कवक द्वारा शैवाल को आवास उपलब्ध कराया जाता है,

अगर आप लाइकेन को देखेंगे तब आपको पता ही नहीं चलेगा कि इसमें शैवाल और कवक कौन सा है इनकी सहजीविता बहुत ज्यादा जटिल होती है,और इन दोनों को सम्मिलित रूप से सहजीवी कहा जाता है इसमें  thallophytic गुण होता है

  • लाइकेन पूरे विश्व में पाया जाता है जिसमें लगभग इसकी 400 वंश तथा 16000 जातियां पाई जाती है
  • लाइकेन में सहजीवता संबंध दर्शाने वाला शैवाल क्लोरोफयसी या साइनोबैक्टीरिया  समूह का होता है और कवक एसको मैसीटीज या basidiomycetes समूह का सदस्य होता है
  • एक विज्ञानिक स्मिथ के अनुसार लाइकेन को शैवाल और कवक से पृथक वर्ग में रखना चाहिए था
  • बोल्ट नामक व्यक्ति ने लाइकेन को लेकर mycophycophyta नाम दिया था

लाइकेन की खोज किसने की

लाइकेन की खोज tulasne नामक व्यक्ति ने 1852 में की तथा इसकी संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए डी बेरी ने अध्ययन किया तथा इसके बाद theophrastus नामक व्यक्ति ने इसके लिए लाइकेन शब्द का उपयोग किया

लाइकेन कहां पाए जाते हैं

लाइकेन पर्यावरण प्रदूषण के सूचक के रूप में काम करते हैं जहां पर पर्यावरण प्रदूषण बहुत ज्यादा पाया जाता है वहां पर इनकी उपस्थिति बिल्कुल नहीं होती है लेकिन जहां पर लाइकेन दिखाई देते हैं तब माना जाता है कि उसी स्थान पर पर्यावरण प्रदूषण नहीं है

यह हमेशा पानी और नमी वाली स्थानों पर तीव्र प्रकाश वाली स्थानों पर उगते हैं

लाइकेन का चित्र

लाइकेन क्या है 1 1

लाइकेन के प्रकार

लाइकेन के स्वरूप के आधार पर इसे तीन भागों में बांटा गया है

  1. Crustose lichens
  2. Folious lichen
  3. Fruticose lichen 

1 Crustose lichens

इस प्रकार की lichens हमेशा  नम भूमि,चट्टानों तथा पतली और चिकनी सतहों पर पाए जाते हैं यह अपने निचली सतह जिसको rhyzines कहा जाता है से यह किसी स्तर से चिपका हुआ होता है

इसकी उदाहरण है –  graphis, haematoma, verrucaria

2 Folious lichen

यह लंबे चपटी तथा पति की आकृति की जैसे वातावरण में पाए जाते हैं इनमें भी rhyzines जैसी संरचना पाई जाती है

इसकी उदाहरण है –  parmelia, peltigera, gyrophora

3 Fruticose lichen 

किसी छोटे  झाड़ियों जैसा दिखाई देता है किंतु इसके पत्ते चपटे होते हैं और  इस प्रकार की लाइकेन किसी पेड़ पर ही वृद्धि करते हैं

इसकी उदाहरण है – usnea, cladonia, evernia 

लाइकेन की संरचना

ऊपरी संरचना

लाइकेन में पाई जाने वाली सबसे ऊपरी परत होती है जो कवक  से बनी होती है इसमें अनियमित प्रकार के छोटे-छोटे छिद्र पाए जाते हैं जिसे स्वसन  छिद्र कहा जाता है

शैवाल परत

यह सबसे ऊपरी परत के ठीक नीचे पाई जाने वाली परत है जिसे जनद भी कहा जाता है यह कोशिकाएं शैवाल की जनन कोशिका कहलाती है

Medulla –

इसमें कवक तंतु मध्य भाग में उपस्थित होते हैं और इसमें वायु अवकाश भी पाया जाता है

Lower cortex

जिस प्रकार ऊपरी कोरटैक्स व्यवस्थित प्रकार का होता है यह भी व्यवस्थित कवक तत्वों से बना होता है और इसकी सबसे निचली सतह पर तंतु के समान रचनाएं पाई जाती है जिन्हें rhizine कहते हैं

लाइकेन में प्रजनन कैसे होता है

लाइकेन में तीन प्रकार की प्रजनन विधि पाई जाती है जिनमें कायिक ,अलैंगिक और लैंगिक विधियां होती है

वायु के कारण इसमें पाया जाने वाला सैको कई खंडों में विभक्त हो जाता है और कीसी सतह पर गिरने के बाद एक नये थैलस का निर्माण करता है, थैलस लाइकेन का बाहरी आवरण है

लाइकेन का आर्थिक महत्व

लेकिन की की प्रजातियां पाई जाती हैं जो लाभदायक और हानिकारक दोनों होती है अजय के बारे में विस्तार से जानते हैं

लाभदायक लाइकेन

भोजन के रूप में

लाइकेन की कुछ प्रजातियां मनुष्य द्वारा भोजन के रूप में उपयोग की जाती हैं पृथ्वी ने उत्तरी धूम पर पाया जाने वाला लाइकेन की प्रजाति रेडियर मास कहलाता है जिसे वहां के रेनडियर और पशु द्वारा भोजन के रूप में उपयोग किया जाता है

औषधि के रूप में

जिस प्रकार बहुत सारे पेड़ पौधे औषधि महत्त्व के होते हैं उसी प्रकार लाइकेन में भी औषधि गुण पाया जाता है ,इसमें peltigera canina, cladonia जैसे लाइकेन उपचार में उपयोग किये जाते हैं

मिट्टी के निर्माण में

इसकी अधिकांश प्रजातियां मिट्टी के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाती है यह पत्थर यह लकड़ी पर उग कर धीरे-धीरे उसमें अम्लीय पदार्थ स्ट्रावित कर इनका नीछारण करता हैऔर इन्हे छोटे-छोटे टुकड़ो में तोड़कर में टूटकर मिट्टी में मिला जाते है इस प्रकार की  लाइकेन को भूमि निर्माता कहा जाता है

इत्र के रूप में

 लाइकेन की बहुत सारी ऐसी प्रजाति है जिनसे इत्र बनाया जाता है

Ramalina का उपयोग सुगन्धित साबुन में किया जाता है

रँग के लिए

लाइकेन के पौधे से बहुत सारी प्राकृतिक रंग निकलती है जिनको उपयोग उन और रेशम को रंगने के लिए किया जाता है

जैविक नियंत्रण में

लाइकेन में  USANIC ACID जैसे बहुत सारे कार्बनिक पदार्थ पाए जाते हैं जिनका उपयोग सत्रपटॉमीसिन और हानिकारक जीवाणु को समाप्त करने के लिए किया जाता है

हानिकारक लाइकेन

लाइकेन का हानिकारक प्रभाव भी है

  • जब लाइकेन सूख जाती है तब कुछ लाइकेन बहुत ज्यादा ज्वलनशील हो जाती है जिससे जंगलों में आग लग जाता है
  • इसके द्वारा जानवरों  और मनुष्य में त्वचा रोग होता है
  • बहुत सारी बिल्डिंग को बहुत प्रभावित करते हैं और लाइकेन खराब करते हैं

Conclusions – लाइकेन क्या है

दोस्तों हमें इस उस पोस्ट पर आपको बताने की कोसिस की है की    लाइकेन क्या है  और लाइकेन की कितनी प्रजाति होती है जिसके आधार पर हमने बताया कि इसकी संरचना के आधार पर इसे तीन भागों में बांटा गया है और लाइकेन का आर्थिक महत्व में हम लाभदायक और हानिकारक लाइकेन के बारे में जाना उम्मीद है कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी

FAQ – लाइकेन क्या है

Qलाइकेन क्या है

लाइकेन एक सहजीवी पौधा है जिसमे कवक और शैवाल पाए जाते है

Qलाइकेन के उपयोग

लाइकेन से भोजन , दवाई और इत्र की प्राप्ति होती है

Qलाइकेन का वर्गीकरण

लाइकेन के स्वरूप के आधार पर इसे तीन भागों में बांटा गया है
Crustose lichens
Folious lichen
Fruticose lichen 

Qलाइकेन की तीन विशेषताएं क्या हैं?

लाइकेन से भोजन , दवाई और इत्र की प्राप्ति होती है

Qक्या लाइकेन खाना सुरक्षित है?

इसके कुछ प्रजाति को खाना सुरक्षित है

Qक्या लाइकेन एक सहजीवी संबंध है?

हाँ लाइकेन एक सहजीवी संबंध है?

Qकौन से जानवर लाइकेन खाते हैं?

उत्तरी ध्रुव में रेन्डियर और वहा के पशु लाइकेन खाते है

Qलाइकेन कितने प्रकार के होते हैं?

लाइकेन के स्वरूप के आधार पर इसे तीन भागों में बांटा गया है
Crustose lichens
Folious lichen
Fruticose lichen 

Qलाइकेन किसका अच्छा संकेत हैं?

लाइकेन पर्यावरण प्रदूषण का अच्छा सूचक है

अन्य भी पढ़े >>

Share this

Leave a Comment