3D मूवी लैपटॉप में कैसे देखें ( laptop me 3d movie kaise dekhe )
दोस्तों मनोरंजन जगत दिनों दिन बढ़ता जा रहा है एक वक्त था जब हम 3D मूवी देखने के लिए बड़े-बड़े सिनेमा हॉल में जाते थे किंतु टेक्नोलॉजी ने इतना उन्नति कर लिया है कि आज हम 3D मूवी अपने घर भी देख सकते हैं बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप मैं आप मैं मजाक नहीं कर रहा हूं अब घर पर ही अपने लैपटॉप पर 3D मूवी का मजा ले सकते हैं
इसके लिए आपको कुछ सेट अप करना होगा जिससे कि आप 3D मूवी अपने लैपटॉप में देख पाएंगे चलिए आपको विस्तार से बताते हैं
आमतौर पर आजकल 3D डिस्प्ले वाले लैपटॉप भी आते हैं किंतु वह इतने महंगे होते हैं कि आम व्यक्ति के बजट में नहीं आ पाते किंतु हम इंडियन तो है ही जुगाड़ू तब हम normal लैपटॉप में भी आपको ऐसी तकनीक बताएंगे कि आप सामान्य लैपटॉप में 3D मूवी देख पाएंगे
लैपटॉप में 3D मूवी कैसे देखें
इसके लिए आप किसी मूवी को 3D anaglaph mode पर चला कर 3D मूवी का मजा सकते हैं इसके लिए आपको पहले किसी मूवी को 3D anaglaph मोड पर कन्वर्ट करना होगा
उसके बाद उस मूवी को लैपटॉप में ओपन कर आपको वीडियो को सीधा प्ले करना होगा और यह जो anaglaph 3D वीडियो होता है उसे देखने के लिए आपको 3डी क्लासेज की जरूरत पड़ती है
जो दो रंगों वाली होती है अधिकांश shyan और magenta कलर का 3डी क्लासेज उपयोग में लिया जाता है आपको बस कमरे की लाइट को बंद कर देनी है और 3D चस्मा अपनी आंखों में लगाकर 3D मूवी का मजा लेना है
आमतौर पर आपको यूट्यूब में 3D anaglaph मूवी मिल जाएगा जिसको आप सीधे PLAY करेंगे लैपटॉप में तब 3D प्रभाव युक्त मूवी अब देख पाएंगे
और यदि इस आपको 3d मूवी नहीं मिल रहा तब आपको किसी भी मूवी को 3D mode पर कन्वर्ट किया जा सकता है
कैसे सामान्य मूवी को 3D में कन्वर्ट करें
नार्मल वीडियो को 3D में कन्वर्ट करने के लिए दो तरीके उपयोग में लाया जाते हैं जोकि दोनों 3D टेक्नोलॉजी के प्रकार है
Anaglaph 3D
अगर आपको आपकी मनपसंद कोई मूवी 3डी anaglaph मोड पर नहीं मिल रही है तब आपको उस movie को 3D VIDEO कनवर्टर द्वारा Anaglaph 3D में कन्वर्ट करना होगा अगर आपके पास वह सॉफ्टवेयर नहीं है तब हम आपको वह सॉफ्टवेयर ऑफिसियल डाउनलोड करने का लिंक देंगे जहां से आप उस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर किसी भी मूवी को 3D anaglaph में कन्वर्ट कर सकते हैं और इस 3D कनवर्टर मूवी को आप सीधे लैपटॉप पर चला सकते हैं
वर्चुअल रियलिटी 3D
वर्चुअल रियलिटी 3D आपको यूट्यूब में मिल जाएगा वर्चुअल रियलिटी 3D को एसबीएस 3D मूवी भी कहा जाता है क्योंकि इसमें वीडियो को spilt कर दिया जाता है ,दो भागों में इससे एक ही विंडो पर पर कोई मूवी एक ही टाइम पर चलती है दो भागों में विभाजित होकर
VR 3D मूवी को आप आपको विंडोज़ के वीएलसी प्लेयर और केएम प्लेयर में ओपन कर आपको कुछ सेट अप करना होगा जिससे कि वर्चुअल रियलिटी 3D आपको ANAGLYPH 3D के रूप में लैपटॉप में दिखाई देने लगेगी
इसको भी आप 3D VIDEO CONVERTER की मदद से बना सकते है इसके लिए मैं आपको ऑफिसियल VIDEO TUTORIAL LINK दे रहा हु जहां से आप अछि तरह से सिख पाएंगे
आप AMAZON वेबसाइट से आप 3D VIDEO वीडियो खरीद सकते हैं यहां पर आपको हिंदी इंग्लिश में सभी मूवी मिल जाएगी,आपको बस AMAZON के SEARCH बार पर 3D VIDEO टाइप करना है , याद रहे आपको हमेशा OFFICIAL SOURCE से ही 3D VIDEO खरीदना है
3D VIDEO CONVERT करने से पहले याद रखने योग्य बातें
याद रहे कोई भी 3D मूवी बनाते वक्त वह सोर्स मूवी की क्वालिटी बहुत अच्छी होनी चाहिए, क्वालिटी अच्छा होने की वजह से उसका साइज भी बढ़ जाता है जब आप 3D मूवी में कन्वर्ट करेंगे तब उसका साइज आपको कम से कम 800 एमबी तक के साइज में मिलेगी और मैक्सिमम साइज के बारे में बात करें तो आपको 10 gb तक की साइज वाली बन जाएगी
यह आप पर डिपेंड करता है कि आपकी कौन सी regulation वाली वीडियो प्ले करेंगे,नॉर्मल लैपटॉप के लिए एचडी जो 720 पिक्सेल में हो वह सफिशिएंट होगा अब जिसके पास फुल एचडी डिस्प्ले वाली कंप्यूटर या लैपटॉप हो वह 1080 पिक्सेल वाली वीडियो बनाना होगा
हम अपने इस पोस्ट में आपको टुटोरिअल बता देंगे जिससे कि उसका उपयोग कर आप 3D वीडियो अपने लैपटॉप में चला पाएंगे
आपको विंडोज एप्लीकेशन में वीएलसी प्लेयर या kmplayer का उपयोग करना होगा
CONCLUSION -लैपटॉप में 3 वीडियो कैसे देखे ( 3D मूवी PC में कैसे देखें )
दोस्तों हमने कोशिश की कि आपको लैपटॉप में 3D मूवी कैसे चलाया जाए उसके बारे में डिटेल से बताने की,
आप सभी पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़े हैं और उसे as it is अप्लाई करें अपने लैपटॉप पर जिससे कि आप लैपटॉप में 3D मूवी देख पाएंगे इसके अतिरिक्त हमने अपना एक पोस्टर इस पोस्ट में बताया है कि मोबाइल में 3D मूवी कैसे देखें ,
जी हां आप मोबाइल में भी 3D मूवी देख सकते हैं बस आपको कुछ सेट अप करना होगा आप इस पोस्ट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं
और किसी टाइप का क्वेश्चन पूछना होगा 3D मूवी के बारे में तो आप निश्चिंत होकर पूछे हम आपको तुरंत जवाब देने का कोशिश करेंगे
अन्य भी पढ़े
- 3D मूवी मोबाइल में कैसे देखे
- smart tv में 3D मूवी कैसे देखें
- 3D क्या है
- 3d प्रिंटिंग क्या है
- 3डी इंटरनेट क्या है
- सेटेलाइट कैसी होती है
- क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म का उदाहरण क्या है?
- लेंस किसे कहते है
- अर्धचालक क्या है
- माइक्रोस्कोप इन हिंदी
- लैस कितने प्रकार के होते हैं
- प्रकाश का परावार्तन