हाइड्रो फाइट पौधे क्या होते हैं | जलोद्भिद (hydrophytes)| hydrophytes meaning in hindi

हाइड्रो फाइट क्या है

पौधों का पारिस्थितिक वर्गीकरण में जल में पाए जाने वाले पौधे (प्लांट्स ), हाइड्रो फाइट प्लांट्स कहलाते हैं, इस प्रकार के पौधे हमेसा जल के अंदर ,ऊपर या जल के आस पास पाए जाते है

हाइड्रोफाइट की परिभासा

hydrophytesजलीय पौधे ऐसे पौधे हैं जो जलीय वातावरण में रहने के लिए  पूर्णतः  अनुकूलित हो गए होते  हैं। इन्हे  शैवाल और अन्य माइक्रोफाइट्स से अलग दिखाने   के लिए उन्हें हाइड्रोफाइट्स या जलीय पौधा  भी कहा जाता है। 

hydrophytes meaning in hindi

जलोद्भिद=जल+उद्भिद 

अर्थात जो पौधा जल में उगता है उन्हें इंग्लिश में Aquatic plants, hydrophytes या quatic macrophytes कहा जाता है ,इन पौधों को हिंदी में जलोद्भिद कहा जाता है 

पौधों की परिस्थिति तंत्र में अनेक प्रकार के पेड़ पौधे पाए जाते हैं जोकि मौसम  जलवायु और भूमि  आधारित होते हैं, इस आधार पर  हाइड्रो फाइट प्लांट जलीय पौधे होते हैं यह पौधे पानी के अंदर और पानी के बाहर पाए जाते हैं इन पौधों में पानी में रहने के लिए विशेष अनुकूलता पाया जाता है इस कारण है इन पौधों को हाइड्रो फाइट प्लांट्स कहा जाता है

जलोद्भिद की विशेषताएं

  • पानी में पाए जाने वाली पेड़ पौधों को हाइड्रो फाइट प्लांट्स कहा जाता है इन पेड़ पौधों में जल में रहने के लिए विशेष अनुकूलन क्षमता पाया जाता है
  • इन पौधों की जड़े पानी में डुबी रहती हैं और हल्की सी पानी के नीचे जमीन में गड़ी होती है जो ज्यादा गहराई युक्त नहीं होती
  • इन पेड़ पौधों के तने और जड़ों में श्लेष्मा युक्त आवरण पाया जाता है जिससे कि इनकी बाहरी आवरण  पानी से भीग नहीं पाती जिससे इनके जड़ों और तनो  में सड़न  नहीं होती इस कारण यह पेड़ पौधे अधिक वर्ष तक जी पाते हैं इस कारण इन्हें बहु वर्षी पौधा कहा जाता है
  • इन पेड़ पौधों के पत्ते मैं मोम युक्त बाहरी आवरण लगा होता है जिससे कि इनके पत्ते पानी में फिगते नहीं है और इन पेड़ पौधों के पत्ते पानी के ऊपर पाए जाते हैं जिससे कि यह सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में प्रकाश संश्लेषण कर अपने लिए भोजन बनाती हैं
  • अधिकांश हाइड्रो फाइट प्लांट्स ज्यादा बड़े नहीं होते ,झाड़ी नुमा होते हैं और जल के ऊपर पाए जाने वाले पेड़ पौधों में अधिकांश पेड़ पौधे  फूल युक्त संरचना  वाले होते हैं
  • जो जलीय पौधे जो जल के अंदर पूरी तरह डूबे होते हैं उनमें पूरी तरह से सभी जगह मोम चढ़ा होता है इसके अलावा वे कठोरतम आवरण युक्त  नहीं होते जिसके कारण उनकी शाखाएं टूटती नहीं है और जब तक  पानी में रहती हैं अपनी पूरी जिंदगी पानी में ही व्यतीत करती हैं इस कारण इन्हें बहू वर्षी प्लांट कहा गया है इस प्रकार के पेड़ पौधों के उदाहरण है कमल, इल घास, कछुआ घास इत्यादि

जलीय पौधों के उदाहरण

  • Water Lettuce
  • Water Hyacinth 
  • Golden Pothos
  • Water Chestnut
  • Water Lilies
  • Water Stargrass
  • Lotus

और भी पढ़े >

“हाइड्रो फाइट पौधे क्या होते हैं ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

FAQ -हाइड्रो फाइट पौधे क्या होते हैं
Q floating plants in hindi 

A पानी की सतह पर तैरने वाले पौधों को floating plants कहा जाता है ये हाइड्रोफाइट plants के प्रकार हैं

Q हाइड्रोफाइट किसे कहते हैं

A जल में उगने वाले पौधे हाइड्रोफाइट कहलाते है

Qजलीय पौधे के नाम

A सिंघाड़ा ,कमल ,वॉटर लिली,Sweet Flag,Mosaic Plant,Water Lettuce,Cardinal Flower

Share this

Leave a Comment