HIV क्या है | HIV कैसे फैलता है

HIV क्या है

एचआईवी एक ऐसा ऐसा वायरस है जो किसी  व्यक्ति में इम्यूनिटी सिस्टम को कमजोर करता है जिससे कि व्यक्ति छोटी-छोटी बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है

इंसानो में cd4 नामक कोशिका होते है जो सरीर की इम्युनिटी के बनाये रखने में मदद करते है जब ह्यूमन बॉडी में hiv प्रवेश करता है तब सरीर की cd4 कोशिका पर यह अटैक कर देता है जिससे धीरे धीरे इसकी मात्रा बॉडी में कम होने लगती है और इन्सान को aids हो जाता है

इंसान के अंदर जब HIV पाया जाता है तब उसे HIV पॉजिटिव कहा जाता है ,और उसे एड्स होने में वक्त लगता है

एचआईवी का फुल फॉर्म क्या है

एचआईवी का फुल फॉर्म  हुमन इम्यूनोडिफिशिएंसी वायरस है

एचआईवी कैसे काम करता है

एचआईवी शरीर के अंदर उपस्थित cd4 कोशिकाओं को खत्म करती है जिससे कि शरीर की इम्यूनिटी डाउन हो जाती है cd4 कोशिकाओं को टी लिंफोसाइट भी कहा जाता है

एचआईवी का इतिहास

  • एचआईवी वायरस सबसे पहले एक बंदर में पाया गया था इसके बाद यह वायरस इंसानों में भी आ गया
  • इसे सबसे पहले अमेरिका में 1983 में खोजा गया इसके बाद भारत में 1985 में इसका पहला व्यक्ति तमिलनाडु में मिला 

एचआईवी वायरस कैसे फैलती है

  • एचआईवी वायरस असुरक्षित  यौन संबंध से फैलती है
  • संक्रमित मां द्वारा दूध पिलाने से बच्चे में होती है
  • संक्रमित रक्त के चढ़ाने से
  • संक्रमित इंजेक्शन का उपयोग करने से
  • संक्रमित अंग के प्रत्यारोपण से

एचआईवी का इलाज

एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को एंटी रेट्रो मेडिसिन दी जाती है दी जाती है जिसकी कारण उसके शरीर में एचआईवी वायरस नियंत्रित होती है एचआईवी वायरस  को शरीर के अंदर से पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता इसे केवल कंट्रोल किया जा सकता है

एचआईवी टेस्ट कैसे किया जाता है

एचआईवी टेस्ट के लिए बहुत सारी विधियां हैं जिसमें एलिसा , p24 और पीसीआर टेस्ट है

और भी पढ़े >

” HIV क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

Share this

Leave a Comment