भूतापीय ऊर्जा क्या है | भू-तापीय ऊर्जा कहा पाया जाता है | geothermal energy in hindi

भूतापीय ऊर्जा क्या है

दोस्तों आप सब ने geo thermal enery के बारे में सुना होगा जिसको हम भू-तापीय ऊर्जा भी कहते है चलिए आज हम आपको बातयेंएंगे की geo thermal enery kya hai और geo thermal enery से ऊर्जा कैसे प्राप्त की जाती है

भू-तापीय ऊर्जा का हमारे द्वारा प्राचीन काल से उपयोग किया जा रहा है भूतापीय ऊर्जा भूमि के अंदर से ऊष्मा के रूप में निकलती है और उसके संपर्क में आने पर जल भी गर्म हो जाता है इसके अलावा इस गर्म जल स्रोत के आसपास गैस भी निकलती है जैसे कि सल्फर

पृथ्वी के केंद्र में मैग्मा भरा होता है और यह मैग्मा दबाव की वजह से ऊपर चढ़ते हुए पृथ्वी के ऊपरी तल जिसको हम भूपर्पटी कहते हैं वहां तक आ जाता है इसकी वजह से वह स्थान हल्का गर्म हो जाता है और उसे गर्म स्थान के नीचे से गैस और गर्म पानी निकलने लगती है ऐसे में उसके आसपास जल स्रोत होते हैं यह जल स्रोत भी गैस की वजह से गर्म हो जाते हैं

भू गर्भिय गर्म जल स्रोतों के आसपास जियोथर्मल एनर्जी प्लांट लगाकर विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करना भूतापीय ऊर्जा कहलाता है

भू तापीय ऊर्जा की परिभाषा

वह ऊर्जा जो भूमि के अंदर से ताप के रूप में उत्पन्न होता है और जब इस ताप का उपयोग विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने के लिए किया जाता है तब भू ताप की वजह से ऊर्जा उत्पन्न होना भूतापीय ऊर्जा कहलाता है

भू तापीय ऊर्जा का कारण क्या है (bhu tapiya urja)

आप सब जानते होंगे हमारी पृथ्वी बहुत बड़ा है, पृथ्वी का खुद का व्यास करीब 12756 km है और त्रिज्या 6378 km है

तब आपको जानने वाली बात यह है की पृथ्वी कई सारे plate से मिलकर बना होता है और यह plate अपना स्थान बदलता रहता है

जिससे कभी कभी भूकंप भी आता है (भूकंप कैसे आता है)
हमारी पृथ्वी के केंद्र में magma भरा है जिसमे crode को nife कहा जाता है जो कठोर होता है

पृथ्वी के केंद्र में बहुत जादा तापमान होता है जैसे जैसे हम पृथ्वी के सतह से निचे जाते हैं तब तापमान बढ़ने लगता हैं
और केंद्र तक आते बहुत बढ़ जाता है इसी geo thermal enery का उपयोग कर ऊर्जा प्राप्त की जाती है

भूतापीय ऊर्जा कहाँ से प्राप्त होती है

-जैसे की हमने आप को बताया की geo thermal energy पृथ्वी के निचे जाने से तापमान बढ़ने से प्राप्त होती है

हमारे पृथ्वी में कई ऐसे जगह है जहाँ यह तापमान पृथ्वी के ऊपरी सतह पर ही प्राप्त होती है और यह भू-तापीय ऊर्जा हमें गर्म पानी के रूप में प्राप्त होती है

इसका वजह यह है की earth (भूकंप क्या है )में पानी के source अन्दर से आते हैं और यदि पानी उस गर्म स्थान से होके आते हैं तब वह पानी भी गर्म हो जाती हैं अक्सर भूकंप प्रभावित स्थानों में ये दीखते हैं जिनमें से गर्म पानी फ़ौवारे के साथ बाहर आता है इन्हे प्राकृतिक गीजर कहा जाता है

कभी कभी ये एक गर्म पानी के कुंड( tank ) के रूप में भी पाये जाते हैं
इनमें हर मौसम में गर्म पानी पाया जाता है, प्राचीन काल में भी ऐसे गर्म कुंड पाया जाता था जिसका उपयोग इंसानों द्वारा खाना पकाने वेगरह के लिए कर लिया जाता था
इसी प्रकार का ऊर्जा महासागरीय तापीय ऊर्जा से भी प्राप्त किया जाता है

भूतापीय ऊर्जा क्या होती है इसका एक उपयोग लिखिए


भू-तापीय ऊर्जा प्रकृति की एक उपहार माना जा सकता है इसके ऊर्जा का उपयोग बहुत सारे तरीके से किया जा सकता है जिसमे से बिजली उत्पादन प्रमुख है इसके अलावा ठण्ड में पानी गर्म करना,

घर के temprature mainten करना इत्यादि है
चलिए एक एक कर सभी के बारे में विस्तार से बात करते हैं

भू तापीय ऊर्जा से बिजली उत्पन्न कैसे किया जाता है


geo thermal energy का उपयोग बिजली उत्पादन करने हेतु किया जा सकता है, यह एक बहुत ही अच्छा माध्यम है बिना प्रदुषण के ऊर्जा पैदा करने का
इसमें तापिय ऊर्जा का उपयोग कर पानी का भाप बनाया जाता है

भू-तापीय ऊर्जा संयंत्र मे वहां से उत्पन्न -भाप का उपयोग बायलर चलाने में किया जाता है जिसमे भाप कि सहायता से turbine को चलाकर
turbine के गतिज ऊर्जा का उपयोग dynemo को चलाने में किया जाता है जिससे बिजली उत्पन्न किया जाता है

घर को गर्म रखने में


भू-तापीय ऊर्जा से उत्पन्न ऊष्मा का उपयोग ठंडे प्रदेशों में घर को गर्म करने में किया जाता है इसके लिए गर्म जल को लोहे के पाइप से घर में प्रवेश करवाया जाता है

और इस गर्म पानी वाले लोहे के पाइप को जब जाली नुमा संरचना से में व्यवस्थित कर उससे होकर हवा को गुजारा जाता है तब हवा गर्म होकर रूम को गर्म करती है

भूतापीय ऊर्जा कहा कहा पाये जाते हैँ

अगर geo thermal को भौगोलिक रूप से देखा जाये तो ये हमेशा ऐसे जगह में पाये जाते है जहाँ खनिज तेल या गैस या भूकंपीय छेत्र रहा हो

इस आधार पर भू-तापीय ऊर्जा भारत मे लद्दाख के पूरगाघाटी और हिमाचल के मणिकर्ण और छत्तीसगढ़ के तातापानी छेत्र में प्राकृतिक रूप से गर्म जल के स्त्रोत मिलते हैं इसके अलावा गर्म गैस का भी स्त्राव होता है
विश्व में सबसे जादा भू-तापीय छेत्र अमेरिका में है जहाँ पर इस ताप ऊर्जा का उपयोग कर बिजली उत्पादन में किया जाता है

भूतापीय ऊर्जा की सीमाएं


देखा जाये तो यह प्रतीत होता है की भू-तापीय ऊर्जा का उपयोग कर हम अच्छे से ऊर्जा प्राप्त कर लेंगे लेकिन इसकी अपनी सीमाएं भी है

जिसमे मुख्यतः ताप का एक सतत रूप में प्राप्त करना है जिसमे एक निश्चित तापमान को लगातार प्राप्त करना है

लेकिन भू-तापीय ऊर्जा में यही मुश्किल है क्योंकि पानी से भाप बनने के लिए तापमान कम से कम 100 डिग्री तापमान होना आवश्यक है किन्तु भू-तापीय में यह कुछ कम पड़ जाता है

दूसरी समस्या इसकी तापमान को store करने से है क्योंकि गर्म स्थान पर कोई पहले से बना हुआ मशीन ही stable किया जा सकता है, लेकिन वहाँ जाकर पूरा मशीन सेट करना मुश्किल है

और भी पढ़े >

आपने क्या सीखा
दोस्तों आज कल रेनेवेएबल एनर्जी का जमाना है जिसमे हम ऐसी ऊर्जा का उपयोग करना चाहते हैं जिसमे प्रदूषण ना हो इस आधार पर भू-तापीय ऊर्जा भी एक नवीनीकरण ऊर्जा का उदाहरण है भू-तापीय ऊर्जा का उपयोग कर हम पर्यावरण प्रदूषण को कम कर सकते हैं इसी आधार पर हमने अपने इस post में बताने का कोसिस किया हैं की भू तापीय ऊर्जा क्या है ( geo thermal enery in hindi )

उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी

” भूतापीय ऊर्जा ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

FAQ

Q-भू-तापीय ऊर्जा क्या है /भू-तापीय ऊर्जा किसे कहते हैं

A- पृथ्वी की आतंरिक ताप का उपयोग ऊर्जा उत्पादन हेतु किया जाता है

Q-भू-तापीय ऊर्जा कहा पाया जाता है

A- भारत मे लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ मे भू-तापीय ऊर्जा पाया जाता है

Q-भूतापीय ऊर्जा का स्त्रोत क्या है

A- भूतापीय ऊर्जा मे पानी की ऊष्मा का ऊर्जा का स्त्रोत होता है

Q-भूतापीय बिजली परियोजना क्या है?

A- भूतापीय ऊर्जा के द्वारा भाप बना कर बायलर के जरिये बिजली उत्पादन किया जाता है

Q-भारत में भूतापीय ऊर्जा का उत्पादन कहाँ किया जाता है?

A- भारत मे छत्तीसगढ़ और लद्दाख मे ऊर्जा का उत्पादन का कार्य परारम्भ किया जा रहा है

Q-भू-तापीय ऊर्जा किस प्रकार की ऊर्जा है

A- नवीनीकरण ऊर्जा का प्रकार है

Q-भारत में भूतापीय ऊर्जा छेत्र कहां कहा पाया जाता है

A- लद्दाख के पूरगा घाटी और मणिकर्ण मे इसके अलावा छत्तीसगढ़ मे तातापानी भूतापीय ऊर्जा छेत्र पाया जाता है

Q-भूतापीय ऊर्जा का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है

A- अमेरिका मे भूतापीय ऊर्जा का सर्वाधिक उत्पादन होता है

Q-भू-तापीय ऊर्जा के लाभ क्या है

A- पर्यावरण प्रदूषण नही होता और साथ ही लम्बे समय के लिए प्राप्त होने वाली ऊर्जा है

Q-तापीय अस्थिरता से आप क्या समझते हैं लिखिए

A- तापमान का सभी स्तर मे एक सामान नही पाया जाता है इसे ही तापीय अस्थिरता कहा जाता है

Q-हिमाचल के किस स्थान पर भूतापीय ऊर्जा का दोहन किया जाता है

A- मणिकर्ण मे भूतापीय ऊर्जा का दोहन किया जाता है

Q-भूतापीय ऊर्जा कहाँ से प्राप्त होती है?

A- भूमि के ऊपरी और कुछ नीची स्तर से भूतापीय ऊर्जा प्राप्त होती है

Q india first geothermal power plant

लद्दाख और छत्तीसगढ़ के तातापनी मे ऊर्जा उत्पादन हेतु प्रयास जारी है

Q geothermal energy in ladakh

लद्दाख के मणिकर्ण मे भूतापीय ऊर्जा पाया गया है

Share this

Leave a Comment