फ्यूज तार क्या है

फ्यूज तार क्या है

फ्यूज तार विद्युत परिपथ में पाई जाने वाली एक ऐसी सुरक्षा उपाय है जिसके द्वारा परिपथ में उच्च वोल्ट वाली विद्युत धारा प्रवाहित होने पर विद्युत परिपथ को तोड़कर इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को सुरक्षित रखती है

एक अच्छे फ्यूज तार की विशेषता क्या है

एक अच्छा फ्यूज तार का गलनांक कम होता है तथा प्रतिरोध अधिक होती है

फ्यूज तार कैसे काम करता है

जब विद्युत परिपथ में हाई वोल्टेज वाली धारा प्रवाहित होती है तब फ्यूज तार गल जाती है जिससे कि परिपथ में विद्युत सप्लाई नहीं हो पाती है और कई प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक मशीन सुरक्षित रह पाते हैं

फ्यूज तार किसका बना होता है

फ्यूज तार मिश्र धातु का बना होता है जिसमें तांबा टिन और सीसा मिला होता है

फ्यूज तार विद्युत परिपथ में कैसे लगाया जाता है

फ्यूज तार विद्युत परिपथ में श्रेणी क्रम में लगाया जाता है

फ्यूज तार लगाने के फायदे

  • फ्यूज तार के लगाने से घर की वायरिंग सुरक्षित होती है
  • इलेक्ट्रॉनिक मशीनों को खराब होने का खतरा नहीं होता
  • वायरिंग के जलने से होने वाले खतरे को टाला जा सकता है

” फ्यूज तार क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment

vigyantk.com