विसरण क्या है | DIFFUSION KYA HAI ?

विसरण क्या है -विसरण ऐसी प्रक्रिया हैं जिसमे द्रव्य, gas, और solid के अणु हमेशा अधिक सांन्द्रता से कम सांन्द्रता की ओर गमन करते हैं 

विसरण क्या है –

जब किसी विलायक (solvent )में विलेय(solute) पदार्थ रखा जाता है तब विलेय पदार्थ,विलायक पदार्थ में घुलने लगता है आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं 

विसरण क्या है

यहाँ पर  विलेय पदार्थ सक़्कर, नमक  जैसे घुलनशील पदार्थ होते है और विलायक- जिसमे घुलनशील पदार्थ घुलते है इसका उदाहरण है पानी जो नमक,सक़्कर को अपने में घोल लेता है

जब विलेय , विलायक में घुलने लगता है तब यह क्रिया विसरण (diffusion )के कारण  होता है

यहाँ पर विसरण का मतलब होता है की सभी दिसाओ में घुलनशील पदार्थ का घुलना जैसे हमने नमक को पानी में घोला तब हम कही से भी पानी को टेस्ट करें तो वह नमकीन ही होगा यदि हमने उस एक थाली नुमा चौड़े बर्तन में घोला होगा तब, इसमें ऐसा बिलकुल नही होगा की  दूसरे जगह की पानी का टेस्ट normal लगे

विसरण में हम सदैव पाते है की घुलनशील पदार्थ का  सांन्द्रता हमेशा अधिक होगी,कहने का मतलब है की उसकी molecule dencity अधिक   होगी जिससे कम area में ही अधिक   molecule पाया जायेगा

और यह अधिक सांन्द्राता से हमेशा कम सांन्द्राता को ओर प्रवाहित होगी

इसको अब मैं उदाहरण से समझाता  हुँ

हमने कोई परफ्यूम के बोतल को कमरे के एक कोने में ले जाकर खोला तब उस परफ्यूम की खुसबू कुछ देर में पुरे room में आने लगी

इसी प्रकार जब हम कोई विलेय नीला रंग को जब पानी में घोलते है तब आसपास का रंग बदलते हुए पूरा पानी नीला हो जाता है इसका मतलब है विलेय पदार्थ का विसरण diffusion हुआ है

विसरण किसमे होता है-

विसरण पदार्थ के 2 अवस्थाओ में होता है

जो गैस और द्रव्य है

  • Gas – हवा में किसी अन्य विरल gas का नोरमल gas में मिलना, गैसो का विसरण बहुत जल्दी गैसो में होता है, इसका कारण इनका अणुओ का बहुत दूर दूर होने के कारण उनके बीच आकरसन बल कम होने के कारण  होता है 
  • Likwid – पानी या पानी जैसे अन्य द्रव्य में किसी विलेय को घोलना, द्रव्य का विसरण धीरे धीरे होता है क्योंकि इनके अणु पास पास होते हैं
  • Solid -किसी powder को जब हम हवा मे छिड़कते है तब वह हवा में घुल जाता है किन्तु रेत में हमने ciment मिलाया तब वह रेत में विसरण नहीं हो पति है, इसमें विसरण बहुत कम होता है क्योंकि इनके कण बहुत पास पास होते है 

विसरण को प्रभावित करने वाले कारक-

1 विसरण करने वाले पदार्थ का घनत्व– जब किन्हीं दो पदार्थों को आपस में घोला जाता है विलेज को विलायक में तब इसमें पदार्थों की सांद्रता या घनत्व बहुत मायने रखती है यदि विसरण यदि गैस है  तब यहां बहुत जल्दी होता है क्योंकि गैसों का घनत्व बहुत कम होता है और उनके अणु बहुत दूर दूर होते हैं इसलिए गैस में विसरण जल्दी होता है जबकि जल में गैस के अपेक्षा थोड़ा कम विसरण होता है और जबकि सॉलिड में विसरण ना के बराबर होता है क्योंकि इसमें विलायक  का घनत्व बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण  विसरण होना बहुत मुश्किल होता है

2 विसरण माध्यम का घनत्व -जब हम किसी माध्यम में विसरण करते हैं और यदि उस माध्यम का घनत्व बहुत अधिक है तो विसरण की दर कम हो जाती है

3 तापमान– यदि विसरण करने वाले पदार्थों का तापमान यदि बहुत अधिक है तब कणों में गतिज ऊर्जा उत्पन्न हो जाती है जिससे विसरण की दर भी प्रभावित होती है

4 विसरण दाब प्रवणता -यदि विसरण में विलायक और विलेय  पदार्थ को दाब वाले माहौल में विसरण किया जाए तब यहां पर विसरण की दर बहुत जल्दी होती है

और भी पढ़े >

पौधों में विसरण का महत्व

1 इस तकनीक के कारण ही पौधों में से पानी जल वास्प के रूप में atmosphere  में फैलती हैं

2 पौधों में पानी का अवशोषण विसरण का ही एक प्रकार जिसको परासरण कहा जाता हैं, के द्वारा होता हैं

3 plants में गैसीय ट्रांसपोट विसरण द्वारा प्रबंध किया जाता हैं

4 diffusion के द्वारा पौधों में पाये जाने वाली पौधों की आतंरिक भित्तीय में नमी बनी रहती हैं जिससे पौधे लम्बे वक्त तक जीवित होते हैं

FAQ विसरण क्या है?

प्रश्न- विसरण क्या है?

उत्तर- इसमें गैस के अणु अधिक सांन्द्रता से कम सांन्द्रता की ओर गति करते है

प्रश्न-विसरण किसमे होता है 

उत्तर-विसरण पौधों में होता है जिससे जलवास्प का वतावरण में, रिलीफ करना होता है 

आपने क्या सीखा – विसरण क्या है

विसरण पौधों में होने वाली मुख्य क्रिया है जिसमे हमने बात की – विसरण क्या है और विसरण कैसे होता है

उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी  इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें 

Share this

2 thoughts on “विसरण क्या है | DIFFUSION KYA HAI ?”

    • Thanks,hm lagatar koshis kr rhe hai valuable content lane ki
      Aap science se related aur bhi question puch sakte hai comment box me, hm kosis karenge ki aapko jald se jald answer mile

      Reply

Leave a Comment