CAM पौधा क्या है
Crassulacean कुल के पादप Cam कहलाता है ,इन पौधों की मुख्य विशेषता इनकी तनो और पत्तों का गुदादार होना है, इनका विशिष्ट लक्षण होता है कार्बन डाइऑक्साइड का स्तरीकरण करना इसलिए इन्हें Crassulacean acid metabolism पौधा कहा जाता है
Cam का फुल फॉर्म क्या है
Crassulacean acid metabolism – Cam का full form है
Cam पौधे कौन -कौन से हैं
Crassulacean acid metabolism पौधे में कैकटस, आरकिड्स, अन्नानास जैसे पौधे शामिल हैं
Cam पौधे की विशेषताएं
- इनके तनो तथा पत्तों में मांसाल संरचना पाई जाती है जिससे यह गुदेदार होते हैं
- Mesophyll कोशिका में क्लोरोप्लास्ट उपस्थित होता है तथा बंडल शीट अनुपस्थित होता है
- इन पौधों में स्टोमेटा रात को खुलते हैं तथा दिन को बंद हो जाते हैं ,
- दिन के समय कार्बनिक पदार्थों का मात्रा पौधे में कम हो जाती है जिससे PH अधिक हो जाता है और स्टोमेटा बंद हो जाता है किंतु रात में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा पौधों में अधिक हो जाती है जिससे PH कम हो जाता है तथा स्टोमेटा खुल जाता है Cam पौधों में इसी प्रकार की विशिष्ट रचना इनकी मुख्य विशेषता है
- Cam पौधे दिन और रात दोनों टाइम CARBONDAIOXIDE का अवशोशण करते है
- रत के वक्त PEP द्वारा CARBONDAIOXIDE का अवशोषण किया जाता है
Cam चक्र की क्रियाविधि
Cam पौधे दिन और रात दोनों वक्त कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण करते हुए इसमें रात्रि के समय PEP द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण किया जाता है
PEP+CO2+H2O——-›OAA+Pi
इस क्रिया के अगले चरण में OAA अपचइत क होकर एक पदार्थ बनाता है जिसे मैलिक एसिड कहते हैं
OAA+NADH2———-›MALIC ACID + NAD
दिन के समय में इसी मलिक एसिड का उपयोग कर प्यरुवीक अम्ल और CO2 का उत्पादन किया जाता है
और भी पढ़े >
- C4 प्लान्ट्स क्या है
- C3 प्लान्ट्स क्या है
- जलोद्भिद पौधे किसे कहते हैं
- Meshophyte की पूरी जानकारी
- लवणीय पौधा क्या है
- वन कितने प्रकार के होते हैं
- Hydroponics क्या है
- हाइड्रोपोनिक्स खेती कैसे की जाती है
- सुंदरी वृक्ष कहा पाया जाता है
- परासरण क्या है
- जैव उपचार तकनीक
- हाइड्रो फाइट क्या है
- हेलोफाइट्स क्या है
- जीरोफाइट पौधे क्या होते है
- भारत में पाए जाने वाले वनों के प्रकार बताइए
- वर्षा वन किसे कहते हैं
Conclusion -Cam पौधा क्या है
इस पोस्ट में हमने आपको कैम पौधे के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें आपने जाना कि इस का फुल फॉर्म Crassulacean acid metabolism है,जिस की मुख्य विशेषता है कि इसके द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड का दिन और रात दोनों टाइम अवशोषण किया जाना है, इसके अलावा आपने यह भी जाने की यह पौधे दूसरे पौधे की तुलना में बहुत डिफरेंट होते हैं इनमें पाया जाने वाले स्टोमाटा दिन के बजाय रात को ओपन होते हैं तथा दिन को बंद हो जाते हैं
” CAM PLANTS क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है