ब्लू रे डिस्क क्या है
बात बात जब डाटा स्टोरेज के बाद आती है तब हम अधिकांश उन ऑप्शन की ओर जाते हैं जिनमें डाटा भंडारण बहुत ज्यादा हो इसलिए हम पेनड्राइव सीडी, डीवीडी ,hdvd का उपयोग करते हैं यह
सभी डाटा स्टोरेज के सेकेंडरी डिवाइस हैं इनमें से ही ब्लू रे भी एक ऑप्शन है जिसमें डाटा भंडारण बहुत ज्यादा मात्रा में क्या जाता है आज हम इस पोस्ट में आपको ब्लू रे डिस्क के बारे में बताएंगे की ब्लू रे डिस्क क्या है इसकी फायदे क्या हैं
ब्लू रे डिस्क क्या है
ब्लू रे डिस्क ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव का एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है इसमें आप कई हाई क्वालिटी मूवी स्टोर कर सकते हैं इसको विशेष तौर पर हाई डेफिनेशन वीडियो को रिकॉर्डिंग, राइट, राइट और प्लेबैक करने की क्षमता से युक्त किया गया है
ब्लू रे डिस्क का मुख्य उद्देश्य बहुत अधिक मात्रा में डाटा स्टोरेज करना था ब्लू रे के आने से पहले सबसे ज्यादा डाटा स्टोरेज क्षमता डीवीडी की थी किंतु ब्लू रे डिस्क के आने के बाद इसके द्वारा टोटल 50 जीबी का स्टोरेज क्षमता प्राप्त होता है जिसमे इसकी दोनों लेयर पर 25-25 जीबी का स्टोरेज प्राप्त होता है जोकि टोटल 50 जीबी का होता है,
50gb की स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध ब्लू रे डिस्क में कुल 9 घंटे का हाई डेफिनेशन वाला वीडियो स्टोर किया जा सकता है
इसे ब्लू रे डिस्क क्यों कहा जाता है
ब्लू रे डिस्क को रीड और राइट करने के लिए नीली बैगनी प्रकाश का उपयोग किया जाता है इस कारण इसे ब्लू रे डिस्क कहा गया इसका जब नामकरण किया गया तब इसकी स्पेलिंग जो की blu ray है किया गया जो कि इसके ब्रांडिंग के लिए बनाया गया है
ब्लू रे डिस्क एसोसिएशन
इसी एसोसिएशन के द्वारा ब्लू रे का पूर्णतः विकास किया गया है इसके साथ ही कई मल्टीनेशनल कंपनियां इसकी विकास में महत्वपूर्ण योगदान देती है आज इसका उपयोग पूरी दुनिया में डाटा स्टोर करने के लिए किया जाता है कई कंपनियां मीडिया और मनोरंजन उद्योग में ब्लू रे डिस्क का उपयोग किया जा रहा है प्रारंभ में पूरी दुनिया के 180 कंपनियों ने ब्लू रे डिस्क का विकास में सहयोग दिया है
CONCLUSION- ब्लू रे डिस्क क्या है
यह एक SECONDARY DATA STORAGE की तकनीक है जिसकी बहुत जादा STORAGE KAPICITY होती है इसके एक लेयर में 25 GB और दूसरे लेयर में 25 GB DATA स्टोर करने की छमता होती है,ब्लू रे डिस्क द्वारा कुल 50 GB DATA स्टोर किया जाता है
” ब्लू रे डिस्क क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है
अन्य भी पढ़े
- मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है
- मेनफ्रेम कंप्यूटर क्या है
- माइक्रो कंप्यूटर क्या है
- मिनी कंप्यूटर क्या है
- Workstation Computer किसे कहते है
- डाटा सेन्टर क्या है
- क्लाउड स्टोरेज क्या है
- गूगल ड्राइव क्या है
- ऑप्टिकल डिस्क क्या है
- वेब सर्वर क्या होता है
- सॉफ्टवेयर क्या है यह कितने प्रकार के होते हैं?
- सुपर कंप्यूटर क्या है
- कंप्यूटर वायरस क्या है
- प्रसिद्ध कंप्यूटर वायरस के नाम
- WEB HOSTING क्या है
- डोमेन नाम क्या है
- बेस्ट डोमेन नाम कैसे लें
- इंटरनेट क्या है
- कृत्रिम बुद्धि के लाभ
- रैम क्या है रैम के प्रकार बताइए
- ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार