उत्सर्जी पदार्थ के नाम | उत्सर्जी पदार्थ के आधार पर प्राणियों का वर्गीकरण

उत्सर्जी पदार्थ के नाम , उत्सर्जी पदार्थ के आधार पर प्राणियों का वर्गीकरण

 उत्सर्जी पदार्थ के नाम

जीवित प्राणियों जीवित प्राणियों जैसे जीव जंतुओं में मुख्यतः नाइट्रोजन युक्त फालतू पदार्थ का निर्माण होता है जिसका उत्सर्जन करना आवश्यक होता है इस नाइट्रोजन की उत्सर्जन के आधार पर जीवो को चार समूहों में बांटा गया है जिन्हें हम  अमोनोटलिक, यूरियोटलिक, यूरिकोटेलिक और अमीनो टेलिक प्राणी के नाम से जानते हैं

उत्सर्जी पदार्थ के आधार पर प्राणियों का वर्गीकरण

अमोनोटलिक प्राणी ( ammonotelic )

वे वे प्राणी जो नाइट्रोजन का उत्सर्जन अमोनिया के रूप में करते हैं अमोनोटलिक प्राणी कहलाते हैं

अधिकांश वे प्राणी जो जल में रहते हैं वे नाइट्रोजन का उत्सर्जन अमोनिया के रुप में करते हैं ।

अमोनिया के उत्सर्जन के लिए अत्यधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है और इस अमोनिया को उत्सर्जन के लिए जल में ही घोला जाता है 

जिसके उत्सर्जन क्रिया के स्वरूप अमोनिया जल के साथ मिक्स होकर उत्सर्जी अंग द्वारा बाहर हो जाता है इस आधार पर अधिकांश जलीय जीव अमोनोटलिक होंगे जिसमें प्रोटोजोआ पारीफेरा सीलेंट्रेटा और कशेरूकी अ   कशेरूकी प्राणी जैसे ऐनेलिडा मोलस्क, मछली टैडपोल जैसे जीव आते हैं

यूरियोटलिक प्राणी (ureotelic )

 वे सभी जीव जो नाइट्रोजन का उत्सर्जन यूरिया के रूप में करते हैं यूरियोटलिक कहलाते हैं, इस आधार पर यूरियोटलिक प्राणी अधिकांश mamals( स्तन धारी )होते हैं 

 जिसमें मनुष्य भी शामिल है इसके अलावा उभयचर जीव और थल में रहने वाले सभी जीव जैसे हाथी घोड़ा कुत्ता यह सभी जीव यूरियोटलिक प्राणी होंगे

 यूरिकोटेलिक प्राणी (uricotelic )

वे  सभी जीव जो नाइट्रोजन का उत्सर्जन यूरिक एसिड के रूप में करते हैं यूरिकोटेलिक कहलाते हैं

 यूरिक एसिड का स्वभाव होता है कि वह पानी में  अघुलनशील है इसके अतिरिक्त अन्य उत्सर्जी पदार्थों की तुलना में यह कम हानिकारक होता है ।या फिर ऐसा कह सकते हैं कि कम जहरीला होता है 

यूरिक एसिड का जब उत्सर्जन होता है तब यह एक छोटे से चावल के दाने के समान उसका आकार होता है अधिकांश कीट प्रजाति द्वारा यूरिक एसिड का उत्सर्जन होता है इसमें शामिल होने वाले प्राणी जैसे कि कीट ,घोंघे ,सरीसृप – छिपकली साप ,पक्षी इत्यादि यूरिकोटेलिक प्राणी कहलाते हैं

 अमीनो टेलिक प्राणी (aminotalic)

जब नाइट्रोजन का उत्सर्जन अमीनो अम्ल के रूप में होता है तब उससे आमीनो टेलीक प्राणी कहा जाता है, इस प्रकार का उत्सर्जन इकाईनोडर्मेटा और मोलास्क जैसे प्राणियों में होता है

और भी पढ़े >

Share this
x
A3

Leave a Comment

Don`t copy text!