अमीबा में पाचन कैसे होता है | अमीबा में पाचन कहां होता है

 

अमीबा में पाचन कैसे होता है

दोस्तों अमीबा एक एक कोशिकीय जीव है,इसलिए अमीबा में कोशिकीय पाचन होता है , अमीबा मेंभोजन का पाचन बहुत अलग प्रकार का होता है अमीबा में कोई भी विशेष पाचक अंग नहीं पाया जाता इसलिए अमीबा में पाचन की क्रिया बहुत रोचक है आईए इनके बारे में जानते हैं

अमीबा में पाचन कहां होता है

अमीबा में पाचन के लिए कोई खास अंग नहीं होता है बल्कि इसका पूरा सरीर ही पाचक अंग की भाती काम करते है ,इसलिए अमीबा में कोशिकीय पाचन होता है

अमीबा में भोजन का पाचन कितने चरणों में होता है

अमीबा में भोजन का पाचन पांच  चरणों में होता है

  •  जिसमें पहला -अंतः ग्रहण
  • दूसरा -उसके बाद पाचन
  • तीसरा -पाचन के बाद अवशोषण
  • चौथा -अवशोषण के बाद स्वांगीकरण
  • पांचवा -स्वांगीकरण के बाद बहिष्करण

अमीबा में भोजन का पाचन के चरण

अंतः ग्रहण

अमीबा में भोजन को ग्रहण करने के लिए mouth जैसा अंग नहीं पाया जाता इसलिए अमीबा अपने कूटपाद द्वारा भोजन को अपने शरीर के अंदर लाता है इसे अन्तः ग्रहण कहा जाता है

पाचन

जब कूटपाद द्वारा भोजन का अन्तः ग्रहण किया जाता है तब अमीबा में उसके शरीर के अंदर ही बिना किसी पाचक अंग की सहायता से भोजन का पाचन होता है

अवशोषण

भोजन के पाचन के पश्चात उस भोज्य पदार्थ से प्राप्त उपयोगी पदार्थ का अवशोषण किया जाता है

स्वांगीकरण

भोजन के पाचन के पश्चात उपयोगी पदार्थ का अवशोषण किया जाता है इस अवसोसित पदार्थ को परिवहन कर अमीबा के पूरे शरीर पर फैलाया जाता है, इसे स्वांगीकरण कहा जाता है

बहिष्करण

भोज्य पदार्थ के पाचन और अवशोषण के बाद जो फालतू पदार्थ बचता है इस फालतू पदार्थ को शरीर के बाहर निकाला जाता है इसे बहिष्करण कहा जाता है

अमीबा का पाचन तंत्र का नामांकित चित्र

अमीबा का पाचन तंत्र का नामांकित चित्र

Conclusion – अमीबा में पाचन

दोस्तों इस पोस्ट पर हमने आपको बताने की कोशिश की है कि अमीबा में भोजन का पाचन कैसे होता है जिसमें हमने बताया कि अमीबा में भोजन के पाचन 5 चरण में होता है

  •  जिसमें पहला -अंतः ग्रहण
  • दूसरा -उसके बाद पाचन
  • तीसरा -पाचन के बाद अवशोषण
  • चौथा -अवशोषण के बाद स्वांगीकरण
  • पांचवा -स्वांगीकरण के बाद बहिष्करण

 उम्मीद है अमीबा का पाचन तंत्र आपको समझ में आया होगा

” अमीबा में पाचन कैसे होता है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

और भी पढ़े >

Share this

Leave a Comment