Aeroponics क्या है

Aeroponics क्या है

जिस प्रकार हाइड्रोपोनिक्स में पौधों को पानी की सतह के ऊपर लटका कर उगाया जाता है उसी प्रकार एयरोपोनिक्स में पौधों को हवा में लटकाया जाता है जिससे कि उसकी जड़े हवा में खुले अवस्था में लटकी होती है, इस अवस्था में पौधों की जड़ो में पोसक पदार्थ स्प्रे कर पानी के साथ दिया जाता है जिसके वजह से पौधे का शारीरिक विकास और वृद्धि होती है

इसके लिए ऐसे पौधो को चुना जाता है जिसको हवा में लटकाया जा सके ,इस प्रकार की हवा में लटकी वाली खेती ऐरोपोनिक कहलाती है

Aeroponics खेती क्यों जरूरी है

वर्तमान में आधुनिक तरीके से  खेती की जाती है जिसमें से ऐरोपोनिक भी एक आधुनिक खेती का प्रकार है, ऐरोपोनिकअधिकांश उन जगहों पर किया जाता है जहां पर मिट्टी की  सही संरचना और गुणवत्ता युक्त मिट्टी नहीं पाई जाती,

 इस अवस्था में पौधों को कहीं और उगा कर चाइल्ड  अवस्था में उसे उस स्थान से उखाड़ कर दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा हवा में लटकाया जाता है, जिससे कि बिना मिट्टी के फसल उत्पादन किया जा सके

ऐरोपोनिक कैसे किया जाता है

जब किसी पौधे की बीज को कहीं पर उगाया जाता है तब जब वह उग जाता है और जो पौधा ऊगा होता है तब उस शिशु पौधे को वहां से उखाड़ कर ऐरोपोनिक वाले सेटअप पर लाया जाता है,

इसके बाद पौधों को निश्चित दूरी पर लटकाया जाता है जिससे कि पौधे की जड़े हवा में लटकती रहती हैं,इस अवस्था में पौधों को पानी और खनिज पदार्थ देने के लिए उन पौधों की जड़ों में पानी के साथ खनिज लवण को छिड़का जाता है

 जिससे कि उन्हें उचित मात्रा में जल और खनिज लवण प्राप्त होते हैं और इस प्रकार से ऐरोपोनिक पौधे सामान्य पौधों जैसे वृद्धि करते हैं और फसल उत्पादन देते हैं

Aeroponics कौन से फसलों मे किया जाता है 

इसमें सभी प्रकार के पौधों का उपयोग नहीं किया जाता इसके लिए कुछ खास पौधे जैसे -स्ट्रॉबेरी, टमाटर, जड़ी-बूटियों, मारिजुआना, और खीरे जैसे फसल के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है 

ऐरोपोनिक पौधों की विशेषताएं

  • इस प्रकार की खेती करने पर पेड़ पौधों में बीमारी लगने की संभावना  कम होती है
  • पौधों को पानी में खनिज लवण देकर फालतू पानी की खर्च को रोका जा सकता है
  • अधिक मात्रा में फसल उत्पादन लिया जा सकता है

” Aeroponics क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

FAQ- Aeroponics क्या है

एरोपोनिक्स के क्या फायदे हैं?

इस प्रकार की खेती में अच्छे भूमि की अवश्कता नहीं होती , इसके अलावा अच्छी उत्पादन , पानी की बचत और रोगो से रक्छा होतीं

एरोपोनिक्स की खोज कब हुई थी?
A4

एफडब्ल्यू वेन्ट द्वारा 1957 में पौधों को हवा में उगाने की पहल की थी

एरोपोनिक्स का जनक कौन है?

रिचर्ड स्टोनर द्वारा 1997 में आधुनिक रूप से एरोपोनिक्स खेती की सुरवात की गई इसलिए एरोपोनिक्स के पिता के रूप में जाना जाता है

एरोपोनिक्स बेहतर क्यों है?

पौधे में पानी की बचत , बीमारियों से मुक्ति और अधिक उत्पाद एरोपोनिक्स को बेहतर बनता है

एरोपोनिक्स का उदाहरण क्या है?

पत्तेदार साग , सलाद जड़ी बूटियों और भाजी जैसे फसल लगाया जा सकता है

एरोपोनिक्स में कौन कौन से पौधे लगाए जाते है

एरोपोनिक्स में पालक , टमाटर , सलाद जैसे पौधे लगाए जाते है

एरोपोनिक्स कितना पानी बचाता है?

एरोपोनिक्स के द्वारा लगभग 90 प्रतिशत पानी बचाया जाता है

अन्य भी पढ़े

हाइड्रोपोनिक्स क्या है

Share this
x
A3

Leave a Comment

Don`t copy text!