ADAS SYSTEM क्या | ADAS कैसे काम करती है | ADAS full form

ADAS क्या है-एक ड्राइवर असिस्टेंट है जो ड्राइवर की मौजूदगी या गैर एक्टिविटी में भी वाहन को सुरक्छित तरीके से चलाने में मदद करता है 

ADAS SYSTEM क्या है – आप सभी आज कल ADAS  सिस्टम के बारे में सुन रहे होंगे जो बड़े वाहनों में  autopilot और AI आधारित टेक्नोलॉजी पर काम करता है आज के इस पोस्ट पर हम आपको ADAS SYSTEM क्या है  और ADAS SYSTEM कैसे काम करता है के बारे में आप सब को पूरी जानकारी देंगे 

आज कल ऐसे टेक्नोलॉजी अधिकांश कार में आ गयी है चलिए ADAS SYSTEM kya hai  के बारे में विस्तार से जानते है 

ADAS SYSTEM क्या है

ADAS एक एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम है जो कार को चलने के दौरान किसी दुर्घटना से बचाने के लिए अपने ARTIFICIAL INTELLIGENCE का उपयोग  कर ब्रेक और हेंडल पर अपना कण्ट्रोल कर कार और उसमे सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित रखती है

इसके लिए ADAS सिक्योरिटी सिस्टम में RADAR टेक्नोलॉजी दी गयी है जिससे सामने और अपने अगल बगल के कारो का लाइव लोकेशन देख कर अपनी कार को ब्रेक लगाना और अपने कार को दिशा देना और खुद से कार को पार्क करने जैसा काम, ADAS बहुत चतुराई से करती है

Adas को भविष्य की ड्राइवर लेस कार का भविष्य भी कहा जा सकता है क्योंकि आने वाले वक्तो में automation और AI जैसे टेक्नोलॉजी का बहुत जादा उपयोग किया जायेगा 

ADAS SYSTEM की विशेसता 

  • पैदल चलने वालों का पता लगाना
  • लेन बदलने की चेतावनी और सुधार करना 
  • यातायात संकेत पहचान
  • स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन

ADAS का full form क्या है 

ADAS का full form-Advanced Driver Assistance System है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त टेक्नोलॉजी है जिससे वाहन चालक और यात्रियों को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है

ADAS SYSTEM क्या काम करता है

एक Driver Assistance System है जो की वाहन चलाने के दौरान ड्राइवर यदि कोई भूल या चूक करता है तब अपने AI का उपयोग कर वाहन पर अपना नियंत्रण रखता है

इसके लिए वह निम्न तरीके उपयोग में लाता है

Adaptive Cruise Control

कार में इमरजेंसी ब्रेक लगाना

यदि कोई कार अच्छी खासी स्पीड से चल रही हो और अचानक से उसके सामने कोई वाहन आ जाता है तब यदि ड्राइवर के द्वारा ब्रेक लगाने में लेट हो जाता है तब ADAS सिस्टम द्वारा कार की ब्रेक लगा दी जाती है जोकि ब्रेक की तीव्रता उसके और सामने वाले वाहन की स्पीड पर निर्भर करता है

कार की स्पीड कम करना

यदि कोई का हाईवे पर स्पीड से चल रही है और उसी लेन पर कोई कार सामने हो तब उसके पास आते ही ऑटोसिस्टम द्वारा निश्चित दूरी रखते हुए अपने वाहन की स्पीड कम कर दी जाती है और जब कार पिछले वाले कार को साइड दे देती है तब वह अपना कार की स्पीड बढ़ा देती है

कार को सुरक्षित रखना

यदि कार के अगल-बगल बहुत सारी गाड़ियां हो तब उन सारी सारी गाड़ियों से वह खुद को बचाने के लिए पहले तो अपनी स्पीड कम करती है उसके बाद सभी कारो से निश्चित दूरी का गैप रखती है ,ताकि दुर्घटना होने से कार को बचाया जा सके

A4

कार को दिशा देना

अगर कार चलाते वक्त आप अपने हाथ हैंडल से उठा लेते हैं है तब ADAS सिस्टम द्वारा कार की हैंडल पर नियंत्रण रखा जाता है और लेफ्ट या राइट टर्न लेने में कार की मदद की जाती है

चालक को जगा कर रखना 

अक्सर यह देखा जाता है की नाईट में कार चलते वक्त कभी आँख लग जाने की वजह से भारी एक्सीडेंट हो जाता है इससे बचाने के लिए ADAS टेक्नोलॉजी  में सेंसर लग होता है ,जब ड्राइवर सो जाता है तब यह ड्राइवर को अलार्म बजाकर जगा देता है 

5G and V2X

यह एक सेलुलर इंटरनेट टेक्नोलॉजी है जिसमे सभी कार इंटरनेट टेक्नोलॉजी और GPS से कनेक्ट होते है जब एक ह लेन पर दो कारया आस पास बहुत से कार हो तब यह सिस्टम कार को इन्फॉर्म करती है और अपने आस पास के सभी व्हीकल की सभी जानकारी देता है और बाकि सभी कारो में यही टेक्नोलॉजी हो तो सभी कारो में यह जानकारी चली जाती है और सभी ड्राइवर को अलर्ट कर सुरक्छित रहती है 

Automatic पार्किंग में

यदि आप किसी कार को पार्किंग में लगाना चाहते हैं तब आपको बस अपने कार में ऑटोमेटिक कार पार्किंग फंक्शन को बस ऑन करना है इसके बाद कार अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर कार को खुद से पार कर देता है

इंडिया में ADAS कार 

 Mahindra XUV700 AX 7 ,  MG Motors Astor Sharp 

ADAS टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है

ADAS टेक्नोलॉजी में सेंसर और RADAR  सिस्टम लगा होता है जिससे कि अपने आसपास होने वाले लाइव मोमेंट और स्टेबल मूवमेंट में अंतर स्पष्ट कर खुद से डिसीजन लेने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है ,

इसके लिए सबसे पहले किसी कार्य को नियंत्रित करने के लिए सोनार द्वारा अपने आसपास की सभी वाहनों का लाइव मोमेंट डाटा लिया जाता है उसके बाद यह देखा जाता है कि किस कार से कितना डिस्टेंस रखना है और कितना स्पीड है मेंटेन करना है इसके आधार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा कार के ब्रेक और  स्टेरिंग पर नियंत्रण रखा जाता है 

इसके अलावा ऑटोमेटिक पार्किंग के वक्त कार अपने आसपास की कारों का पोजीशन देखकर यह डिसाइड करता है कि किस पोजीशन पर है कार को पार्क करना है 

और भी पढ़े >

CONCLUSION – ADAS SYSTEM क्या है

ADAS SYSTEM एक एडवांस्ड सिक्योरिटी सिस्टम है जो आज कल सभी माध्यम और हाई रेंज के करो में प्रोवाइड किया जाता है , इसकी मुख्य विसेसता है की इसके ऑटोपिलोट को ON करने पर HGHWAY पर खुद को कण्ट्रोल रखते हुए आसानी से चलती है ,इसके लिए वह अपने ARTIFICIAL INTELLIGENCE  का उपयोग करती है 

” ADAS SYSTEM क्या है ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

.

Share this
x
A3

Leave a Comment

Don`t copy text!