3D मूवी  मोबाइल में कैसे देखें | 3D movie player android apk

3D मूवी  मोबाइल में कैसे देखें ( 3d movie mobile me kaise dekhe )

-जी हां दोस्तों आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप भी 3D मूवी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि 3D मूवी मोबाइल में कैसे देखें इसके लिए आपको बस दो तीन चीजों की अरेंज करनी होगी जिससे आप कैसे मोबाइल में 3D मूवी देख सकते हैं,चलिए शुरू करते हैं

 आप अपने मोबाइल में 3D मूवी दो तरीके से देख सकते हैं एक है anaglaph 3D glasess की सहायता से और दूसरा वर्चुअल रियलिटी हेडसेट से

DiME 3D Player

इसके लिए सबसे पहले आपके पास साइड बाय साइड वीडियो होना जरुरी है इसे आप सामान्य movie को 3D MOVIE में CONVERT कर सकते हैं ,साइड बाय साइड को शॉर्ट में sbs 3D कहा जाता है इस प्रकार की मूवी में एक ही स्क्रीन पर स्क्रीन spil होकर एक साथ दो पिक्चर चलती है इसी 3D मूवी का उपयोग कर आप अपने मोबाइल में 3डी प्रभाव के साथ मूवी देखने का फायदा उठा सकते हैं, चलिए आपको मैं वह टेक्नोलॉजी बताता हूं

 Virtual reality 3D ( sbs 3D ) को Anaglaph 3d मे कैसे बदले

anaglyph image
anaglaph 3d video

जब आपके पास SBS 3D वीडियो होगी तब आपको गूगल प्ले पर जाना होगा और वहां पर आपको DiME 3D Player सर्च मारना होगा सर्च मारने पर टॉप मे यह आपको दिखाई देगी

जिसके बाद इसे app को इंस्टॉल अपने मोबाइल पर करना होगा इसके बाद आप उस ऐप को जब  ओपन करेंगे तब उसमें आपको वही फाइल ओपन करनी होगी जो एसबीएस 3D टाइप होगा ओपन करने के बाद जब यह वीडियो प्ले होगी तब आपको मोबाइल स्क्रीन पर स्क्रीन दो भागों में split दिखेगी मतलब की एक ही डिस्प्ले पर लेफ्ट और राइट दोनों ओर स्क्रीन चलेंगी

अब आपको कॉर्नर में right की ओर ऐप में 3डी  ऑप्शन को क्लिक करना होगा इसके बाद जैसी आप red/cyan पर  क्लिक करेंगे यह वीडियो आपको 3D anaglaph वीडियो में दिखेगी इसके बाद आपको करना यह है कि आपको 3D anaglaph glass को  पहन लेना है और आप और अब आप मोबाइल पर 3D मूवी देख पाएंगे , तो मजा लीजिए 3D मूवीस का मोबाइल में

वर्चुअल रियलिटी वर्चुअल रियलिटी से 3D मूवी देखना

वर्चुअल रियलिटी हैंडसैट
oculas virtual reality

या एक यह एक ब्लैक कलर का डिब्बा होता है जो प्लास्टिक का बना होता है जिसमें 2 लेंस लगे होते हैं जो लेफ्ट और राइट की ओर चश्मे जैसे होते हैं, इसे virtual reality 3डी glases कहा जाता है ,इसको आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और 3D मूवी का मजा अपने घर पर ही ले सकते हैं

A4

इसके लिए आपको इस वर्चुअल रियलिटी हैंडसेट पर अपना मोबाइल डालकर वही फाइल को open करनी होगी जो 3D एसबीएस होगी

इसके बाद उसको प्ले करके आप जब वीआर बॉक्स के अंदर मोबाइल को रखेंगे तो अब स्क्रीन स्प्लिट होकर दो भागों में दिखाई देगी और जब आप वर्चुअल रियालिटी के ब्लासे इस इस वीडियो को देखेंगे तब यह sbs वीडियो merge होकर एक सिंगल वीडियो दिखाई देगी आपको इस कंडीशन में आपको 3D प्रभाव भी देखने को मिलेंगी

3D anaglaph video से

anaglaph glass
anaglaph glass

आप यूट्यूब पर सर्च मार कर 3D anaglaph मूवी ढूंड सकते हैं जिसको मोबाइल पर डायरेक्ट ओपन कर 3D anaglaph ग्लास लगाकर 3D  प्रभाव युक्त  मूवी देख सकते हैं

>> 3d मूवी मोबाइल में देखने के लिए वीडियो गाइड यहाँ क्लिक करे

conclusion -3D मूवी  मोबाइल में कैसे देखें

कैसा लगा हमारा यह पोस्ट जिसमें हमने आपको  समझाने की कोशिश की कि आप 3D मूवी  मोबाइल में कैसे देखें ,हमने एक पोस्ट पर लैपटॉप में 3D मूवी कैसे देखें के बारे में बताया है अगर आपके पास लैपटॉप या PC है तो आप अपने लैपटॉप / PC में भी 3D मूवी देख सकते हैं

बस आपको इस नीले लिंक के थ्रू उस पोस्ट पर जाना है और टुटोरिअल को पढ़ना है जिससे कि आप 3D मूवी लैपटॉप में देख पाएंगे इससे संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आपको चाहिए होगी तो आप हमें कमेंट करें, हम उत्तर जरूर देंगे

” 3D मूवी  मोबाइल में कैसे देखें ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े >>

Share this
x
A3

Leave a Comment

Don`t copy text!