3D इंटरनेट क्या है | 3D Internet कैसे काम करता है | 3D Internet In Hindi

3D Internet एक तरह की आभासी दुनिया है जहा सभी  लोग virtual reality glass और इंटरनेट की सहायता से  virtual  दुनिया में हम इंटेरनेट के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध सभी चीजों को एसेस कर  सकते है ,जिसमे हमे लगने लगता है कि यह हमारे साथ वास्तविक रूप से  घटित हो रहा है

3D इंटरनेट क्या है

दोस्तों जबसे इंटरनेट का आविष्कार हुआ है तब से लेकर आज तक की इंटरनेट की दुनिया में रोज नए-नए अविष्कार होते जा रहे हैं जिससे इंटरनेट टेक्नोलॉजी में परिवर्तन बहुत ज्यादा हो रहे हैं

इंटरनेट में पहले से लेकर अभी तक के जनरेशन में बहुत चेंज है अभी तो हमारा लेटेस्ट जनरेशन है वह पूरी तरह से 3D  इंटरनेट में चेंज होने वाला है आइए जानते हैं कि 

3d इंटरनेट क्या है 1 1

3D Internet In hindi

3D इंटरनेट इंटरनेट की  टर्मिनोलॉजी है जिसमें डायमेंशन को अनुभव से परिभाषित किया गया है देखा जाए सामान्य 2D में लंबाई चौड़ाई का details रहता है किंतु 3D टेक्नोलॉजी में हम इंफॉर्मेशन और जानकारी के साथ इस इस को फील भी कर सकते हैं

मान के चलो आप किसी चीज को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तब आप उस की  वर्ड को जब सर्च इंजन में डालकर सर्च करते हैं तब उसकी वजह से रिलेटेड जो इंफॉर्मेशन आपके सामने आती है और उसे जब आप एक्सेस करते हैं तब वह एक सामान्य इंफॉर्मेशन होती है किंतु उसी इंफॉर्मेशन को जब हम 3D टेक्नोलॉजी के जरिए से महसूस करते हैं तब यहां पर शब्द 3D इंटरनेट का उपयोग किया जाता है

3D इंटरनेट दुनिया में कब आया

वैसे टेक्नोलॉजी को देखा जाए तो इसे कभी न कभी आना ही था किंतु कुछ दिनों पहले ही फेसबुक द्वारा मेटा वर्ष लांच किया गया जो पूरी तरह से 3D इंटरनेट है एक तरह से यह लोगों की जरूरत भी है जो लोगों में सोशल एक्टिविटी एजुकेशन और ट्रेनिंग को बढ़ावा देता है इसके फायदे भी हैं और नुकसान भी हैं

3D Internet कैसे काम करता है

3D इंटरनेट कोई अजूबा नहीं है किंतु आजकल के वक्त पर जब से 4जी और 5G की टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी में प्रवेश किया है तब से हमारा इंटरनेट के साथ इंटरेक्शन कुछ ज्यादा हो गया है इसके अलावा हमारे internet रिलेशन में भी परिवर्तन आ गया है

 जैसे प्रारंभिक दौर में जब इंटरनेट का शुरुआत हुआ था तब इंटरनेट का उपयोग केवल हम कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए करते थे या फिर कुछ ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इंटरनेट का उपयोग होता था

किंतु अब उसी जानकारी को हम 3D टेक्नोलॉजी के माध्यम से फील करते हैं तब इसे  3D इंटरनेट कहा जाता है इसके लिए हम बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग करते हैं जो हमारे और इंटरनेट के बीच में ऐसा 3D आयाम विकसित करता है

 जिससे कि हम इंटरनेट की  दुनिया को 3D माध्यम में देख सकते हैं इसके लिए मुख्यतः वर्चुअल रियलिटी 3D हैंडसेट या google eyewear 3D का उपयोग किया जाता है जिसमें वीआर ग्लास को आंखों में लगाकर हम इंटरनेट को एक्सेस करते हैं इसके द्वारा हम उस वर्चुअल एनवायरमेंट पर प्रवेश करते हैं जो वास्तविक में है ही नहीं

किंतु कुछ माध्यम में यह वास्तविक हो भी सकता है ,जैसे कि अगर हम किसी प्लेस के बारे में जानना चाहे तब इंटरनेट के माध्यम से उस प्लेस में जाकर वहां का जो 360 डिग्री वीडियो बनाया हुआ होगा इस वीडियो को हम जब अपने वीआर 3D ग्लासेस के जरिए से घर बैठे देखेंगे तब हमें लगेगा कि हम वास्तविक उस जगह पर हैं और उस नजारे को देख रहे हैं अपनी आंखों से

 किंतु वहीं पर ही जब ऐसा आभासी माहौल का निर्माण किया जाता है कंप्यूटर द्वारा जो वास्तव में होता ही नहीं है जैसे कि एक 3D मॉडलिंग सॉफ्टवेयर द्वारा यह कैसा ग्राफिकल एनिमेशन के साथ ऐसा जगह बनाया जाता है जो पूरी तरह से वर्चुअल होती है और यहां पर प्रवेश आप सिर्फ अपने वर्चुअल रियलिटी 3डी क्लासेज के जरिए से प्रवेश कर पाते हैं और इसके लिए इंटरनेट सख्त जरूरत ह

3D इंटरनेट के लिए जरूरी चीजें

  • 3D इंटरनेट के लिए बहुत फास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जोकि 4G- 5G और ऑप्टिकल फाइबर से ही संभव है
  • वर्चुअल रियलिटी 3D ग्लास को बिना 3D इंटरनेट में प्रवेश नहीं किया जा सकता है
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग 3D टेक्नोलॉजी में 3D इंटरनेट में बहुत ज्यादा जरूरी है
  • सेंसर और मशीन लर्निंग की बहुत जरूरत है 3D इंटरनेट में ऑब्जेक्ट को समझने के लिए
  • वर्चुअल एनवायरमेंट को क्रिएट करने के लिए सुपर पावर कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है जिसकी वर्किंग स्पीड स्टोरेज क्षमता बहुत ज्यादा हो इसके अलावा ग्राफिक्स कार्ड की अहमियत इससे बढ़ जाती है क्योंकि इसके द्वारा ही वर्चुअल इनवारंट में चीजों को प्रजेंट किया जा सकता है

3D इंटरनेट हम कैसे उपयोग कर सकते हैं

आमतौर पर वर्चुअल 3D ग्लासेस के जरिए से आप इंटरनेट पर मौजूद सभी चीजों को एक्सेस कर सकते हैं 3D इन्वायरमेंट में

 लेकिन जब कोई ऐसा 3D एनवायरनमेंट बनाया गया होगा जो पूरी तरह से ओपन हो तब उसमें आपको प्रवेश करने के लिए आपका खुद का 3D अवतार आपको सेलेक्ट करना होगा जो कि आपके जेंडर पर आधारित होगा और कहीं पर इस चीज से छूट भी मिल सकती है

 क्योंकि हो सकता है कि पूरी तरह से anonamus रहते हुए आप 3D इन्वायरमेंट में प्रवेश कर सकते हैं इसके लिए यूज़र आईडी और पासवर्ड और एक अकाउंट ही आपको वर्चुअल रियलिटी 3D इंवॉल्वमेंट में प्रवेश करा सकता है और आप खुद को वर्चुअल माहौल में पा सकते हैं

 इसकी अवधारणा पूरी तरह से हॉलीवुड मूवी की कांसेप्ट पर आधारित है

3D इंटरनेट कहां-उपयोग किया जा सकता है

इंटरनेट सर्फिंग -में आमतौर पर अधिकांश लोग इंटरनेट पर कुछ इंफॉर्मेशन या कंटेंट के लिए ही एक्टिव रहते हैं वे 3डी इंटरनेट की सहायता से इंफॉर्मेशन एक्सेस कर सकते हैं और अपने तरीके से उसे पढ़ सकते हैं सुन सकते हैं या देख भी सकते हैं

वीडियो देखना– आमतौर पर आजकल अधिकांश लोग यूट्यूब पर वीडियो देखना पसंद करते हैं किंतु एक वक्त आएगा जब हम यूट्यूब को 3D इंटरनेट के जरिए से अपने वर्चुअल रियलिटी क्लास में देख पाएंगे बिना किसी मोबाइल को अपने हाथ में लिए हुए

सोशल साइट्स– पर आज अधिकांश लोग अपना वक्त फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम टेलीग्राम इत्यादि पर अपना सोशल एक्टिविटी करते हैं 3D इंटरनेट की वजह से यह सब आपस में मर्ज हो जाएंगे और एक ही प्लेटफार्म से सभी को एक्सेस किया जा सकेगा

ऑनलाइन लर्निंग–  भी जितने  ट्यूटर है वे सभी अपने स्टूडेंट से ऑनलाइन वेबीनार जैसे माध्यम से कनेक्ट होते हैं किंतु उन्हें 3D इंटरनेट की सहायता से वर्चुअल क्लासरूम में बैठाया जा सकता है जहां पर पूर्णता क्लास वाली फीलिंग उन्हें मिल पाएगी और टीचर के साथ कन्वर्सेशन और डाउट क्लीयरिंग में भी बहुत मदद मिलेगी

ई-कॉमर्स– में 3D इंटरनेट बहुत बड़ा क्रांतिकारी प्लेटफार्म हो सकता है आज जब हम अपने मोबाइल पर अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन सेलिंग एप्लीकेशन पर जाकर अपने लिए कोई वास्तु सिलेक्ट करते हैं और पसंद आने पर वहीं से आर्डर भी देते हैं ,

ठीक उसी प्रकार ही वर्ल्डस वर्चुअल रियलिटी 3D में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा वर्चुअल एनवायरमेंट माध्यम में एक दुकान या शॉपिंग मॉल जैसा क्रिएट किया जा सकता है जिसमें कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन घुसकर 3D इंटरनेट की सहायता से अपनी आंखों से as itis  देखा कर चीजों को खरीद सकता है और एक दिन ऐसा आएगा कि यह सब वास्तविक में होने लगेगा

3D इंटरनेट क्यों जरूरी है

हमने जाना की 3D इंटरनेट क्या होता है किंतु दिमाग में यह बात भी आती है कि 3D इंटरनेट क्यों जरूरी है and यह वर्चुअल दुनिया क्यों बनाया गया है

ऐसा है कि दुनिया में हर जगह हम किसी भी वक्त नहीं पहुंच सकते तब आज कल के इन्वेटर ने सोचा कि क्यों ना ऐसा virtual envirment बनाया जाए जहां पर कोई भी व्यक्ति कहीं से भी किसी भी वक्त आ सकता हो

यह ऐसा जगह होगा जहां पर आकर सभी आपस में मिल सकते हैं बातें कर सकते हैं एक दूसरे के 3d avtar को देख सकते हैं और ऐसे ही जगहों पर मार्केटिंग भी की जा सकती है, नॉलेज भी शेयर की जा सकती है या फिर अन्य किसी तरीके से कन्वर्सेशन किया जा सकता है

3D इंटरनेट के फायदे

3D इंटरनेट की वजह से आम लोगों को चीजों को समझने में आसानी होगी

शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व नवाचार होगा जोकिं शिक्षा क्षेत्र में क्रांति ला सकती है

दुनिया की दूरी कम हो जाएगी जिससे लोगों से तालमेल  मेल मिलाप बहुत बढ़ेगा

ई-कॉमर्स के क्षेत्र में बूस्ट आ सकता है इसकी वजह से

पूरी दुनिया कुछ इस सेकंड में एक वर्चुअल एनवायरमेंट में एक साथ होगी जिससे वेबीनार और प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे सोशल एक्टिविटी की जा सकती है

3D इंटरनेट की नुकसान

जैसे की हम सभी जानते हैं किसी अच्छे वस्तु का गलत तरीके से भी उपयोग किया जा सकता है इसी का उदाहरण है 3D इंटरनेट इसका उपयोग धोखाधड़ी साइबर क्राइम स्मगलिंग ,गैंबलिंग इत्यादि में किया जा सकता है किंतु cyber law और सिक्योरिटी को upgrade और अपडेट कर गलत कामों को रोका जा सकता है

अन्य भी पढ़े

आपने सीखा-3D इंटरनेट क्या है

दोस्तों सोशल नेटवर्किंग इंटरनेट और फेसबुक में meta की इस दुनिया में 3D इंटरनेट का प्रचलन लगभग boost हो गया है जिसमें हम इंफॉर्मेशन को महसूस भी करने लगेंगे एक तरह से देखा जाए तो यह पूरी तरह से वर्चुअल एनवायरमेंट होगा जहां पर हम सभी इंफॉर्मेशन को एक्सेस कर पाएंगे

इस पोस्ट पर हमने आपको बताने की कोशिश की है कि 3D इंटरनेट क्या है और 3D इंटरनेट कैसे काम करता है इसके साथ ही हमने इस में उपयोग होने वाले सभी प्रकार के गजट के बारे में बताया है कि 3D इंटरनेट के लिए  क्या जरूरत पड़ती है और इसमें किस प्रकार के 3D ग्लासेस उपयोग में लाया जाता है

उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आए हो .आप इस से रिलेटेड है हमसे जरूर क्वेश्चन पूछ सकते हैं ,हम उत्तर देने में खुशी होगी

Share this

Leave a Comment