फ्लॉपी डिस्क क्या है 

फ्लॉपी डिस्क क्या है 

फ्लॉपी डिस्क ड्राइव एक छोटी सी आकार की स्टोरेज डिवाइस है जोकि प्लास्टिक और मेटल का बना होता है इसके अंदर एक पॉलीकार्बोनेट का बना डिस्क होता है जिसमें डेटा का भंडारण होता है इस डिस्क का आकार 3.5 इंच होता है और इसका भंडारण क्षमता 1.44 एमबी होता है

 प्रारंभ में जब कंप्यूटर का विकास किया गया था तब उसके बाद ही फ्लॉपी डिस्क का प्रचलन बहुत ज्यादा होने लगा था क्योंकि उससे पहले ना कंपैक्ट डिस्क, ब्लू रे डिस्क, डीवीडी डिस्क और पेनड्राइव तो बिल्कुल नहीं थे

इसलिए छोटे-छोटे बैकअप के रूप में इन फ्लॉपी डिस्क का  उपयोग किया जाता था वर्तमान में फ्लॉपी डिस्क का उपयोग बहुत कम किया जा रहा है इसके द्वारा बहुत ही छोटी मात्रा में डाटा को ट्रांसफर करने के लिए किया जाता था

 कंपैक्ट डिस्क की आने से पहले हर कंप्यूटर सिस्टम में एक फ्लॉपी डिस्क ड्राइव लगा होता था जोकि फ्लॉपी डिस्क की अहमियत को बताता था किंतु बाद में अन्य सेकेंडरी डिवाइस का उपयोग होने की वजह से इस यह लगभग मार्केट में गायब सा हो गया है किंतु बहुत ज्यादा छोटे आकार में होने की वजह से आज भी यह बहुत ज्यादा उपयोगी नजर आता है

CONCLUSION – फ्लॉपी डिस्क क्या है 

फ्लॉपी डिस्क SECONDRY प्रकार का डिस्क ड्राइव है जिसमे 1.44 MB का DATA स्टोर होता था इसका आकार 3.5 इंच होता है 

‘ फ्लॉपी डिस्क क्या है  ” के बारे आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया comment box में जरूर क्वेश्चन पूछे हमें आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा, आप हमारे वेबसाइट vigyantk.com पर यू ही आते रहे जहाँ पर हम विज्ञान , प्रोद्योगिकी, पर्यावरण औऱ कंप्यूटर जैसे विषयो पर जानकारी साझा करते है

अन्य भी पढ़े

Share this
x
A3

Leave a Comment

Don`t copy text!